Hindi

साड़ी में दिखेंगी Super Hot,पहनें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

Hindi

वी नेक ब्लाउज

वी नेक फुल स्लीव ब्लाउज आपके वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। साड़ी और लहंगे के साथ ये खिलते हैं। आप प्रिंटेड साड़ी संग ये डिजाइन कंट्रास्ट में भी पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ओपन फ्रंट ब्लाउज

इन दिनों ओपन फ्रंट ब्लाउज भी ट्रेंड में है। आप प्रिंटेड फैब्रिक में ओपन फ्रंट ब्लाउज बनवाएं। यहां सारा फोकस नेकलाइन पर रहता है जिसे आप प्लेन साड़ी संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

सिल्वर ट्रांसपेरेंट ब्लाउज पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप हैवी वर्क नेट से ट्रांसपेरेंट ब्लाउज सिलवा सकती हैं। आप इसे किसी भी साड़ी और लहंगे के साथ टीमअप कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डिजाइनर ब्लाउज

अगर आप यूनिक लुक चाहती हैं तो बर्फी शेप डिजाइनर ब्लाउज ट्राई करें। ब्रालेट ब्लाउज में अलग से फुल स्लीव होती हैं। ये दिखने में ग्लैमरस लगती हैं। आप प्लेन साड़ी संग इसे वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन

अगर साड़ी हैवी है तो आप हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये ब्लाउद खूब खिलते हैं। वनथर्ड स्लीव और ओपन फ्रंट में ये स्टाइलिश लुक देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के लिए आप राउंड नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। ये सिंपल-हैवी दोनों साड़ी संग खिलेंगे। आप चाहें तो फुल स्लीव में भी ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

शादी में यूनिक दिखना है बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। लहंगे और साड़ी दोनों संग ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट लुक देता है। आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो वार्डरोब में ब्रालेट ब्लाउज जरूर शामिल करें। आप इसे कंट्रास्ट में किसी भी साड़ी संग वियर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी अलमारी में जरूर होना चाहिए। जिसे आप लहंगे-साड़ी संग वियर करें। ये ब्लाउज आप रेडीमेड खरीदें तो ज्यादा अच्छा होगा। वहां इस ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जाएंगे।

Image credits: social media

सलवार-सूट में लगेंगी शानदार,Try करें Alia Bhatt के लुक्स

48 की उम्र में लगेंगी 28 की,फॉलो करे Sushmita Sen का डाइट प्लान

Valentine's Day पर बनेगा पार्टनर का मूड ! Explore करें ये जगह

खास पगड़ी,सादा खाना,लग्जरी कार,ऐसी लाइफ जीते हैं बागेश्वर धाम सरकार