मकर संक्रांति पर जरूर करें ये उपाय,घर में होगा लक्ष्मी का वास
Hindi

मकर संक्रांति पर जरूर करें ये उपाय,घर में होगा लक्ष्मी का वास

कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति
Hindi

कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति

मकर संक्रांति 2024 में 15 जनवरी को मनाई जाएगी पुण्य कल सुबह 7:15 से लेकर शाम 5:44 तक रहेगा इस दिन गंगा स्नान के साथ दान पुण्य करने का महत्व है।

Image credits: social media
मकर संक्रांति पर दान पुण्य करने के लाभ
Hindi

मकर संक्रांति पर दान पुण्य करने के लाभ

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन वस्तुओं का दान करने से जीवन के दुख दर्द और परेशानियां दूर हो जाती है ऐसे में आज यह जान लीजिए आप किन चीजों को दान कर सकते हैं।
 

Image credits: Social media
मकर संक्रांति पर जरूर करें खिचड़ी का दान
Hindi

मकर संक्रांति पर जरूर करें खिचड़ी का दान

मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी दान जरूर करना चाहिए मानता है कि इस दिन खिचड़ी दान करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और धान में भी कोई कमी नहीं आती।

Image credits: adobe stock
Hindi

तिल और गुड़ का दान

मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ का दान भी विशेष दान होता है। यदि आपकी कुंडली में सूर्य और शनि की स्थिति खराब है तो आपको तिल और गुड़ का दान जरूर करना चाहिए।

Image credits: our own
Hindi

नमक का दान

मकर संक्रांति पर नमक का दान विशेष तौर पर शुभ माना जाता है यह अनिष्टों कानाश करता है। इसलिए मकर संक्रांति के दिन नमक का दान जरूर करें।

Image credits: our own
Hindi

वस्त्रो का दान

मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति पर नए वस्त्रो का दान करना चाहिए ऐसा करने से सेहत हमेशा स्वस्थ रहती है और किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं होती।

Image credits: Getty
Hindi

घी का दान

मकर संक्रांति पर घी का दान सर्वश्रेष्ठ माना जाता है मान्यता है कि ऐसा करने से शरीर साल भर स्वस्थ रहता है और घर में देवी महालक्ष्मी की कृपा बरसती है और बरकत होती है।

Image credits: Getty
Hindi

अनाज का दान

मकर संक्रांति पर अनाज का दान भी अच्छा उपाय माना जाता है अगर आप ऐसा करते हैं तो मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती है और आपके घर में कभी भी अन्य की कमी नहीं होगी।

Image credits: Getty

दुनिया का ऐसा राजा जिसके थे हजारों औरतों से संबंध, पैदा किए 800 बच्चे

Lakshadweep घूमने के लिए परमिट यूं करें प्राप्त,ये डॉक्यूमेंट जरूरी

जब लक्षद्वीप को पाकिस्तान में मिलाने के सपने को सरदार पटेल ने किया चूर

सिंपल साड़ी लगेगी हजारी,कॉपी करें Rashmika Mandanna के लुक्स