फंक्शन में चार चांद लगा देंगे Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज डिजाइन
Hindi

फंक्शन में चार चांद लगा देंगे Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज डिजाइन

लीफ डिजाइन ब्लाउज
Hindi

लीफ डिजाइन ब्लाउज

लीफ डिजाइन ब्लाउज प्रिंटेड और प्लेन दोनों साड़ी जंचते हैं। आप शिल्पा की तरह प्लेन साड़ी और हैवी इयररिंग्स के साथ इस ब्लाउज को ऑप्शन बनाएं। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: our own
डिजाइनर ब्लाउज
Hindi

डिजाइनर ब्लाउज

ऑरेंज हैवी साड़ी के साथ शिल्पा ने डबल शेड डिजाइनर ब्लाउज चुना है। जो स्टाइलिश लुक दे रहा है। राउंड नेक ब्लाउज में आरेंज एंब्रॉयडरी कुर्ती है। आप हैवी साड़ी संग इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: our own
कॉलर नेक ब्लाउज
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

न्यूली मेरिड पर शिल्पा का कॉलर नेक ब्लाउज जंचेगा। आप इसे प्लेन और हैवी दोनों साड़ी संग पेयर स्टनिंग लुक ा सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: our own
Hindi

राजस्थानी ब्लाउज

वार्डरोब में शिल्पा की तरह मल्टीकलर राजस्थानी ब्लाउज भी होना चाहिए। जिसे आप प्रिंटेड और प्लेन साड़ी संग वियर कर सकें। ऐसे ब्लाउज फुल और वन थर्ड स्लीव में ज्यादा अच्छे लगते हैं।

Image credits: our own
Hindi

प्लोरल प्रिंट ब्लाउज

बटरफ्लाई फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज में शिल्पा स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग लहंगे के साथ ऐसा ब्लाउज चुना है। मार्केट में इस डिजाइन के कई ्ब्लाउज रेडीमेड आपको मिल जाएंगे।

Image credits: our own
Hindi

ऑफशोल्डर ब्लाउज

सेसी लुक के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज से परफेक्ट कुछ नहीं है। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड साड़ी को यूनिकनेस देने के लिए मैचिंग ऑफशोल्डर ब्लाउज चुना। आप कंट्रास्ट में भी ये कलर चुन सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

हॉल्टरनेक ब्लाउज

हॉल्टरनेक ब्लाउज लहंगे के साथ ज्यादा खिलते हैं। अगर आपके घर में शादी है तो शिल्पा के इस ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने स्मोकी आइज और नो ज्वेलरी लुक चुना है। 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज

प्रिंटेड ब्लाउज सदाबहार होते हैं। आप इसे मैचिंग और कंट्रास्ट दोनों साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और पिंकिश मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own

सबके बस की बात नहीं 'यम नियम'जिसके लिए PM मोदी ने किया अन्न का त्याग

पति हो तो ऐसा! बीवी को मिला वफादारी का इनाम,गिफ्ट की 2 फेरारी और कैश

वेडिंग पार्टी के लिए एवरग्रीन हैं Kriti Sanon के 10 लहंगे

दुनिया की 8 अजीबोगरीब बिल्डिंग,जिन्हें देख इंजीनियर्स का चकरा गया सिर