बच्चों के तानों से परेशान मां ने घटाया 41KG वजन, अब दिखती है सुपर फिट
Hindi

बच्चों के तानों से परेशान मां ने घटाया 41KG वजन, अब दिखती है सुपर फिट

Hindi

वेटलॉस करना बड़ा टास्क

आज की बिजी लाइफ में वजन घटाना किसी टास्क से कम नहीं है। जंक फूड छोड़ सही रूटीन फॉलो करना लोग बमुश्किल कर पाते हैं लेकिन आज एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे जिसने 41 किलो वजन घटाया।

Image credits: website: slimmingworld
Hindi

बेटे के तानों से परेशाना मां ने घटाया वजन

दरअसल, इंग्लैंड की रहने वाली टोनी कैलेंड ने बच्चों के ताने सुनकर वजन घटाने का फैसला लिया। वह कभी 120 किलो की हुई करती थीं। उन्होंने लगभग 41 किलो वेट कम किया है। 

Image credits: website: slimmingworld
Hindi

बच्चे बनाते थे मोटापे का मजाक

टोनी कैलेंड शादी के पहले से मोटी थीं लेकिन एक के बाद एक चार प्रेगनेंसी के कारण उनका वजन बढ़ता चल गया और वह 120 किलो की हो गईं। जिसके बाद उन्होंने खुद पर काम करना शुरू किया। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डाइट में किया बदलाव

टोनी के लिए वेटलॉस करना आसान नहीं था। उन्होंने कोई टफ एक्सरसाइज की जगह डाइट काम किया। वह पहले नाश्ते में सैंडविच लेती थी, बाद में वह मशरूम,टमाटर और उबले अंडे खाने लगीं। 

Image credits: website: slimmingworld
Hindi

लंच में जंक फूड की जगह सब्जियां

टोनी लंच में ज्यादातर जंक फूड खाती थी लेकिन वह अब जैक पैटोटोय,ट्यूना फिश,स्वीट चिली से बना सलाद खाती हैं जो हेल्दी होने के साथ लेस कैलोरी का होता है। 

Image credits: website: slimmingworld
Hindi

डिनर में अंडे और चिकन का सेवन

टोनी पहले फ्राइड चिकन खाना पसंद करती थीं लेकिन वह डिनर में चिकाना टिक्का मसाला या फिर ऑमलेट खाना पसंद करती हैं। डिनर के बाद वह थोड़ी देर पैदल भी चलती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जिम के साथ पैदल चलना जरूरी

टोन मानती है कि अगर आप ताउम्र फिट रहना चाहते हैं त एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। वह हफ्ते में 4 दिन जिम जाती हैं और वह हर रोज पैदल चलती हैं। 

Image credits: Pinterest

दिखेंगी Shweta Tiwari जैसी हॉट, स्टाइल करें 8 ट्रेंडी जूलरी

YRKKH की अभीरा के वार्डरोब से चुनें 8 Outfits,बारिश में जाएंगी खिल

महफिल में दिखेंगी बवाल ! साड़ी के संग चुनें 8 एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

चारों दिशा में होंगे लुक के चर्चे, ट्राई तो करें दिशा पाटनी सी 8 साड़ी