Lifestyle

लोग देखेंगे पलट पलट कर! जब पहनेंगी श्रद्धा आर्या स्टाइल साड़ियां

Image credits: our own

पिंक साड़ी

पिंक शिफॉन की साड़ी पर चौड़ा सिल्वर बॉर्डर है, श्रद्धा ने सिल्वर ब्लाउज से मैच कराया है। कानों में उन्होंने सिल्वर झाला डाल कर लुक को कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं। 


 

Image credits: our own

ग्रे नेट साड़ी

ग्रे कलर की नेट साड़ी पर एम्ब्रायडरी है , मैचिंग ज्वेलरी के साथ श्रद्धा ने लुक को कम्प्लीट किया है।  इस तरह की साड़ी ऑनलाइन १५०० रूपये में आसानी से मिल जाएगी। 

 

 

Image credits: our own

रेड कॉटन साड़ी

श्रद्धा ने रेड कॉटन साड़ी पर वाइट प्रिंट का ब्लाउज़ कैरी किया है। इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज़ ज्वेलरी शानदार लगेगी। 

 

Image credits: our own

रेड बनारसी साड़ी

ये साड़ी न्यूली वेडेड के लिए एकदम परफेक्ट है, इस साड़ी पर सोने के पारम्परिक आभूषण खूब जचेंगे। 

 

Image credits: our own

वाइट नेट साड़ी

श्रद्धा ने वाइट नेट साड़ी के साथ वाइट ज्वेलरी पेयर किया है। इस साड़ी को पहन कर आप फंक्शन में जाएंगी तो लोग पलट पलट कर देखेंगे। 

 

Image credits: our own

ब्राउन प्रिंटेड साड़ी

ये साड़ी बहुत ही एलिगेंट है।  श्रद्धा ने इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहना है।  जूड़े के साथ उन्होंने लुक को कम्प्लीट किया, इस लुक को रिक्रिएट कर आप एक दम हुस्न परी लगेंगी। 

 

Image credits: our own

ब्राउन सिक्विन साड़ी

सेक्विन साड़ी ट्रेंड में है।  श्रद्धा  ने यहां भी मैचिंग ज्वेलरी पहना है, कम बजट में इस लुक में बिजली गिरा देंगी क्यूंकि सेक्विन साड़ियां meesho पर 800 रूपये में आसनी से मिल जाएंगी।

Image credits: our own

Small Bust लगेंगे सेसी, पहनें Anushka Sen के 10 ब्लाउज

Year Ender: 2023 में दुल्हनों की पहली पसंद बने 10 Ivory Lehenga

सर्दियों में ये चीजें करें डाइट में शामिल, रहेंगे फिट एंड फाइन

Year Ender: 2023 में सेलेब्स की जान बनें ये 10 ब्लाउज डिजाइन