Lifestyle

Ganesh Chaturthi 2023- घर पर बप्पा की स्थापना का जानें सही मुहूर्त

Image credits: our own

Ganesh Chaturthi कल है

घर और पंडाल में गणपति कल स्थापित किये जाएंगे 

Image credits: our own

माना जाता है की गणेश जी का जन्म दोपहर में हुआ था

इसलिए  पूजा के लिए दोपहर का  समय सबसे उत्तम है, इस समय षोडशोपचार गणपति पूजा भी की जाती है। 

Image credits: our own

गणेश जी स्थापना मुहूर्त

सुबह 11.01 - दोपहर 01.28 (अवधि - 2.27 मिनट)

Image credits: our own

घर में स्थापित करने के लिए गणपति की बाईं सूंड वाली मूर्ति शुभ होती है

दाईं ओर सूंड वाले गणपति में सूर्य का प्रभाव होता हैं,ऐसे गणपति की पूजा अधिकतर मंदिरों में की जाती है। 

Image credits: our own

गणेश चतुर्थी की पूजा में शामिल करें ये चीजें

चौकी,लाल पीला कपड़ा,कलश,इलाइची,पान,पंचामृत, मोदक, सुपारी, पंचमेवा, अक्षत,लौंग, आम के पत्ते, सिंदूर, लाल फूल, जनेऊ, गंगाजल, कुमकुम, हल्दी, मौली,नारियल, घी, कपूर, चंदन। 

Image credits: our own

गणेश चतुर्थी पर पूजा के 3 मुहूर्त

चर (सामान्य) - सुबह 09.11 - सुबह 10.43
लाभ (उन्नति) - सुबह 10.43 - दोपहर 12.15
अमृत (सर्वोत्तम) - दोपहर 12.15 - दोपहर 01.37

Image credits: our own

गणेश चतुर्थी पर करें धन लाभ का उपाय

गणेश चतुर्थी के दिन दुकान और ऑफिस में भी गणपति को  विराजित करें।  मूर्ति के साथ गणेश यंत्र भी स्थापित करें।  मान्यता है इससे  नौकरी, धन, पद के मामले में लाभ मिलता है। 

Image credits: our own
Find Next One