भाभी ऐश्वर्या से कम नहीं ननद श्वेता बच्चन, पहनती हैं ऐसे बोल्ड आउटफिट

Lifestyle

भाभी ऐश्वर्या से कम नहीं ननद श्वेता बच्चन, पहनती हैं ऐसे बोल्ड आउटफिट

Image credits: insta
<p>ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे भारत नहीं बल्कि विदेशों में है। उनके जैसा खूबसूरत चेहरा शायद ही किसी के पास हो लेकिन क्या जानते है,ननद श्वेता बच्चन नंदा भी कम फैशनेलब नहीं है। </p>

ऐश्वर्या राय जैसी फैशनेबल श्वेता बच्चन

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे भारत नहीं बल्कि विदेशों में है। उनके जैसा खूबसूरत चेहरा शायद ही किसी के पास हो लेकिन क्या जानते है,ननद श्वेता बच्चन नंदा भी कम फैशनेलब नहीं है। 

Image credits: insta
<p>श्वेता बच्चन भी ऐश्वर्या राय की तरह स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखना बखूबी जानती हैं। उन्होंने रेड मिरर वर्क लहंगा कैरी किया है जिसे स्पेशल उनका डीप नेक ब्लाउज बना रहा है। </p>

बोल्ड लुक में श्वेता बच्चन

श्वेता बच्चन भी ऐश्वर्या राय की तरह स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखना बखूबी जानती हैं। उन्होंने रेड मिरर वर्क लहंगा कैरी किया है जिसे स्पेशल उनका डीप नेक ब्लाउज बना रहा है। 

Image credits: insta-Shweta Bachchan
<p>अन्य सेलेब्स की तरह श्वेता नंदा भी डीप नेक ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। उन्होंने NMNCC की ओपनिंग सेरेमनी में रेड लहंगे के साथ टाइनोट ब्लाउज कैरी किया था। </p>

डीप नेक ब्लाउज की शौकीन

अन्य सेलेब्स की तरह श्वेता नंदा भी डीप नेक ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। उन्होंने NMNCC की ओपनिंग सेरेमनी में रेड लहंगे के साथ टाइनोट ब्लाउज कैरी किया था। 

Image credits: Image: Varinder Chawla

हैवी लहंगे में श्वेता बच्चन

वहीं श्वेता बच्चन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता लगता है कि उन्हें फोटोशूट का बेहद शौक है। उन्हें लहंगे से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में कई शूट कराए हैं। 

Image credits: insta-Shweta Bachchan

जया बच्चन संग श्वेता की बॉन्डिंग

श्वेता बच्चन मां जया बच्चन के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। यहां उन्होंने गोल्डन-रेड बॉर्डर ब्लैक साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग टीमअप की है। 

Image credits: insta-Shweta Bachchan

ऑफ शोल्डर गाउन में श्वेता बच्चन

लहंगा-साड़ी के अलावा श्वेता बच्चन वेस्टर्न आउटफिट भी सलीके से कैरी करती हैं. उन्होंने बेटी नव्या के संग फोटो शूट कराते हुए सीक्वेन पैर्टन पर ऑफ शोल्डर गाउन पहना है। 

Image credits: insta-Shweta Bachchan

श्वेता बच्चन का गॉर्जियस लुक

ऐशवर्या राय भले अब वेस्टर्न आउटफिट कम पहनती हों लेकिन उनकी ननद श्वेता वेस्टर्न आउटफिट को अच्छे से कैरी जाना है। यहां उन्होंने ऑफ शोल्डर नेटेड मिडी कैरी की है।

Image credits: insta-Shweta Bachchan

प्रेग्नेंसी हो या पोस्टपार्टम,हर फिगर पर जचेंगे Richa Chadha से 8 Suit

भूल जाएंगे दिल्ली-मुंबई,जब चखेंगे पुणे के 8 स्ट्रीट फूड का स्वाद

मानसून में अमृत बन जाता है ये फल, डायबिटीज का 23% खतरा करता है कम

खोना है सपनों की दुनिया में तो घूम आएं Disneyland, नहीं भूल पाएंगे पल