Lifestyle

बूढ़ी कहने की नहीं होगी हिम्मत! 60 में वियर करें Neena Gupta सी साड़ी

Image credits: instagram/Neena Gupta

येलो शिफॉन साड़ी

ज्यादा उम्र में अक्सर महिलाएं प्लेन साड़ी चुनती हैं। आप नीना गुप्ता जैसी प्लेन साड़ी में भी स्लीवलेस ब्लाउज और ओपन हेयर कर खुद को गॉर्जियस लुक दें।

Image credits: instagram/Neena Gupta

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

गर्मियों में नीना गुप्ता जैसे आप भी खिली खिली दिख सकती हैं। जार्जेट या फिर ऑर्गेंजा फैब्रिक में आप फ्लोरल प्रिंट साड़ियां पहन उम्र को कम दिखा सकती हैं। 

Image credits: instagram/Neena Gupta

ब्लैक एंड व्हाइट शिफॉन साड़ी

नीना गुप्ता वेस्टर्न के साथ ही इंडियन ड्रेस को खूबसूरती से वियर करती हैं।ब्लैक एंड व्हाइट शिफॉन साड़ी साड़ी के साथ ऑक्सीडाइड्स चोकर और गजरा एज को 20 साल घटा रहा है। 
 

Image credits: instagram/Neena Gupta

रेड ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप नीना गुप्ता की तरह हल्के फैब्रिक की साड़ी चूज करेंगी तो आपको गर्मियों में रिलेक्स फील होगा। स्टाइलिश दिखने के लिए डीप वी नेक ब्लाउज ट्राई करें। 

Image credits: instagram/Neena Gupta

ऑफ व्हाइट कलर साड़ी

झीने ब्लाउज के साथ ऑफ व्हाइट कलर साड़ी नीना गुप्ता को डीवा लुक दे रही है। आप पार्टीवियर के लिए जॉर्जेट या फिर शिफॉन साड़ी के साथ ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Neena Gupta

सेमी क्रीप प्लेन साड़ी

ग्रीन कलर की सेमी क्रीप प्लेन साड़ी में नीना गुप्ता का ब्रालेट लुक वाला ब्लाउज हॉट लुक दे रहा है। एल्बो लेंथ स्लीव ब्लाउज में फ्रंट डिजाइन ब्रालेट ब्लाउज की है। 

Image credits: instagram/Neena Gupta

सिल्क साड़ी

नीना गुप्ता की थ्री कलर प्लेन सिल्क साड़ी के क्या ही कहने। नीना गुप्ता ने पर्पल साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमकी वियर की हैं जो उनके लुक को इनहेंस कर रही है।

Image credits: instagram/Neena Gupta

चिलचिलाती गर्मी में नहीं बिगड़ेगा स्टाइल,कैरी करें 10 Pakistani Suit

कहीं मुंह में आ न जाए पानी!बिना इन 8 डिश के अधूरी है आपकी नेपाल यात्रा

धक धक करेगा पतिदेव का दिल , जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित से 8 लहंगे

श्रृंगार पे चढ़ेगा खुमार , जब पहनेंगी आयशा खान की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी