40+ में लगेंगी Sweet 16, फॉलो करें श्वेता तिवारी की सीक्रेट डाइट
lifestyle Apr 15 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
श्वेता तिवारी नहीं लगती हैं दो बच्चों की मां
श्वेता तिवारी 43 साल की हैं, लेकिन फिटनेस और लुक के मामले में वह अभी भी नई अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। श्वेता की फिटनेस से यह कह पाना मुश्किल हैं कि वह दो बच्चों की मां हैं।
Image credits: our own
Hindi
श्वेता की डाइट में शामिल है पोषक तत्त्व
श्वेता ने डाइट में फाइबर फूड जैसे ओट्स, दाल, ब्राउन राइस के साथ फल और सब्जियों को शामिल किया। गुड फैट और प्रोटीन युक्त फूड जैसे मीट और डेरी उत्पादों को भी खाने में शामिल किया।
Image credits: our own
Hindi
ब्रेकफास्ट
श्वेता के दिन की शुरुआत ब्राउन ब्रेड,अंडा और एक कप चाय से होती है। इस खाने से लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ लगता है । ब्रेकफास्ट में 90 ग्राम ग्रीक योगर्ट और 8-10 बादाम लेती हैं।
Image credits: our own
Hindi
लंच में सलाद
लंच में श्वेता परांठा पनीर भुर्जी सलाद और कम फैट वाला दही खाती हैं। सलाद में वह टमाटर खीरा और पलक लेती हैं। सलाद न होने पर वे कई बार मेथी या पालक की सब्जी भी खाती हैं.
Image credits: our own
Hindi
डिनर में प्रोटीन डाइट
डिनर में श्वेता प्रोटीन डाइट लेती हैं जिसमें मछली और चिकन होता है और साथ में सलाद भी लेती हैं।वेट लॉस के दौरान श्वेता 1000 कैलरी दिन की लेती है जो उनकी बॉडी के लिए बहुत है।
Image credits: our own
Hindi
देसी घी पसंद है श्वेता को
श्वेता को देसी घी पसंद है इसलिए वह डाइट में देसी घी जरूर शामिल करती हैं। शाम में वो एक संतरा और डिटॉक्स टी लेती हैं जो नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है जो हेल्थ के लिए अच्छे होते है ।
Image credits: our own
Hindi
6 दिन वर्कआउट करती है श्वेता
सिर्फ घर का खाना खाकर श्वेता ने 6 महीनों में मसल्स गेन किया था। वो हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट करती हैं। 5 दिन वो लाइट वर्कआउट करती हैं और एक दिन श्वेता इंटेंस वर्कआउट किया करती हैं।