Lifestyle

एक हफ्ते में होगा 5 किलो कम ! फॉलो करें श्वेता तिवारी की डाइट

Image credits: our own

42 साल की है श्वेता

श्वेता तिवारी की फिटनेस देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लग सकता।

Image credits: our own

फिटनेस फ्रीक है श्वेता

श्वेता अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं और इस मामले में वह कोई भी लापरवाही नहीं बरतती हैं।
 

Image credits: our own

ब्रेकफास्ट

श्वेता सुबह ब्रेकफास्ट में 90 ग्राम ग्रीक योगर्ट और 8, 10 बादाम लेती हैं।

 

Image credits: our own

दिन में एक बार खाना

श्वेता दिन में सिर्फ एक बार सॉलिड मिल लेती हैं। जिसमे 100 ग्राम चिकन, 200 ग्राम वेजिटेबल और ज्वार की रोटी होती है।
 

Image credits: our own

इवनिंग डाइट

इवनिंग में श्वेता संतरा और एक कप डिटॉक्सी लेते हैं क्योंकि इसमें नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट काफी होते हैं।

 

Image credits: our own

फाइबर फूड

श्वेता तिवारी  फाइबर फ़ूड जैसे ओट्स, दाल, ब्राउन राइस के साथ ही मौसमी फलों और सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करती हैं ।

 

 

 

 

 

Image credits: our own

वेट ट्रेनिंग

श्वेता हफ्ते में तीन बार जिम जाकर वेट ट्रेनिंग लेती हैं जिसमें वह दो बॉडी पार्ट को ट्रेन करती हैं
 

Image credits: our own

फंग्शनल ट्रेंनिंग

हफ्ते में तीन दिन श्वेता फंग्शनल ट्रेंनिंग लेती है जिसमें बॉडी वेट वर्कआउट शामिल होता है।

 

Image credits: our own

योगा

श्वेता हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेंनिंग, योग, चेस्ट ट्राइसेप्स, बैक बाइसेप्स, लेग्स सोल्जर मसल्स को एक साथ ट्रेन करती हैं।

Image credits: our own
Find Next One