Lifestyle
हमारे शरीर में छोटी-छोटी शारीरिक प्रक्रियाएं किसी बड़ी बीमारी का पूर्व संकेत होती हैं। एक ऐसा ही संकेत है मॉर्निंग इरेक्शन (Morning Erection), जिसे 'मॉर्निंग वुड' भी कहा जाता है।
नॉकटर्नल पेनाइल ट्यूमेसेंस (NPT) या मॉर्निंग इरेक्शन, नींद के दौरान, रैपिड आई मूवमेंट स्टेज में होता है। यह टेस्टोस्टेरोन स्राव और पेनाइल टिश्यू में रक्त प्रवाह बढ़ने से होता है।
पुरुषों में सुबह के समय मॉर्निंग इरेक्शन एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जो सेक्सुअल हेल्थ का संकेत देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दिल की सेहत से भी जुड़ा हुआ है?
यदि मॉर्निंग इरेक्शन की प्रक्रिया बार-बार गायब होने लगे तो यह हार्ट ब्लॉकेज या दिल की अन्य समस्याओं का संकेत हो सकता है।
अगर यह प्रक्रिया अचानक से कम या गायब हो जाए, तो यह संकेत हो सकता है कि शरीर में रक्त प्रवाह, हार्मोनल असंतुलन, या नसों में कोई समस्या है।
रिसर्च बताते हैं कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ED) और दिल की बीमारियों में गहरा संबंध है।
जब कोरोनरी धमनियों में प्लाक जमा हो जाता है, तो रक्त प्रवाह में रुकावट आ जाती है, ठीक वैसे ही जैसे पेनाइल धमनियों में ब्लॉकेज हो सकता है।
पेनाइल धमनियां छोटी होने से उनमें ब्लॉकेज के लक्षण पहले दिख सकते हैं। एक स्टडी के अनुसार, ED पीड़ित पुरुषों में कार्डियोवैस्कुलर प्रॉब्लम का रिस्क होता है।
मॉर्निंग इरेक्शन के लिए स्वस्थ रक्त प्रवाह और लचीली नसें जरूरी हैं। अगर यह प्रक्रिया लगातार गायब हो रही है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपकी धमनियों में रक्त प्रवाह में समस्या है।
कम टेस्टोस्टेरोन स्तर भी मॉर्निंग इरेक्शन में कमी का कारण हो सकता है। उम्र बढ़ने के साथ टेस्टोस्टेरोन का स्तर घटता है, लेकिन डायबिटीज या हार्ट डिजीज इसे और कम कर सकती हैं।