पुरुषों में हार्ट ब्लॉकेज: सुबह होते ही पहचानें ये संकेत
Hindi

पुरुषों में हार्ट ब्लॉकेज: सुबह होते ही पहचानें ये संकेत

बॉडी देती है बीमारी के संकेत
Hindi

बॉडी देती है बीमारी के संकेत

हमारे शरीर में छोटी-छोटी शारीरिक प्रक्रियाएं किसी बड़ी बीमारी का पूर्व संकेत होती हैं। एक ऐसा ही संकेत है मॉर्निंग इरेक्शन (Morning Erection), जिसे 'मॉर्निंग वुड' भी कहा जाता है।

Image credits: Social Media
मॉर्निंग इरेक्शन क्या है?
Hindi

मॉर्निंग इरेक्शन क्या है?

नॉकटर्नल पेनाइल ट्यूमेसेंस (NPT) या मॉर्निंग इरेक्शन, नींद के दौरान, रैपिड आई मूवमेंट स्टेज में होता है। यह टेस्टोस्टेरोन स्राव और पेनाइल टिश्यू में रक्त प्रवाह बढ़ने से होता है।

Image credits: freepik
दिल की सेहत से कनेक्शन
Hindi

दिल की सेहत से कनेक्शन

पुरुषों में सुबह के समय मॉर्निंग इरेक्शन एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जो सेक्सुअल हेल्थ का संकेत देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दिल की सेहत से भी जुड़ा हुआ है?

Image credits: freepik
Hindi

ये है दिल की समस्याओं का संकेत

यदि मॉर्निंग इरेक्शन की प्रक्रिया बार-बार गायब होने लगे तो यह हार्ट ब्लॉकेज या दिल की अन्य समस्याओं का संकेत हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या होता है जब मॉर्निंग इरेक्शन कम हो जाए?

अगर यह प्रक्रिया अचानक से कम या गायब हो जाए, तो यह संकेत हो सकता है कि शरीर में रक्त प्रवाह, हार्मोनल असंतुलन, या नसों में कोई समस्या है।

Image credits: Getty
Hindi

इरेक्टाइल डिसफंक्शन और हार्ट डिजीज में कनेक्शन

रिसर्च बताते हैं कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ED) और दिल की बीमारियों में गहरा संबंध है। 

Image credits: Getty
Hindi

रक्त प्रवाह में आती है रूकावट

जब कोरोनरी धमनियों में प्लाक जमा हो जाता है, तो रक्त प्रवाह में रुकावट आ जाती है, ठीक वैसे ही जैसे पेनाइल धमनियों में ब्लॉकेज हो सकता है।

Image credits: our own
Hindi

ED पीड़ितों में कार्डियोवैस्कुलर समस्याओं का खतरा ज्यादा

पेनाइल धमनियां छोटी होने से उनमें ब्लॉकेज के लक्षण पहले दिख सकते हैं। एक स्‍टडी के अनुसार, ED पीड़ित पुरुषों में कार्डियोवैस्कुलर प्रॉब्लम का रिस्क होता है। 

Image credits: freepik
Hindi

कैसे पहचानें हार्ट ब्लॉकेज के संकेत?

मॉर्निंग इरेक्शन के लिए स्वस्थ रक्त प्रवाह और लचीली नसें जरूरी हैं। अगर यह प्रक्रिया लगातार गायब हो रही है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपकी धमनियों में रक्त प्रवाह में समस्या है।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्या टेस्टोस्टेरोन का स्तर भी हार्ट की सेहत पर असर डालता है?

कम टेस्टोस्टेरोन स्तर भी मॉर्निंग इरेक्शन में कमी का कारण हो सकता है। उम्र बढ़ने के साथ टेस्टोस्टेरोन का स्तर घटता है, लेकिन डायबिटीज या हार्ट डिजीज इसे और कम कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

इस सुपरफूड से कहें गट इंफेक्शन को अलविदा, जानें फायदे

सर्दियों में देसी गुड़ क्यों है जरूरी? जानिए सेवन के तरीके

सर्दियों में फ्रिज बंद करना सही या गलत? जानें एक्सपर्ट की राय

ठंडी में जोड़ों के दर्द से बचें, खाएं ये प्रोटीन-फाइबर से भरपूर बीज