Hindi

रक्षाबंधन 2024 में लाल रंग के कपड़े पहन दिखेगा Stree का परमसुंदरी Look

Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज संग प्रीडेप साड़ी

ट्रेडिशनल साड़ी को छोड़ अगर आप मॉर्डन सिस्टर लगना चाहती हैं तो श्रद्धा कपूर की तरह रेड प्रीडेप साड़ी पहनें। साथ में प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज आपको सिजलिंग लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर रेड अनाकली

डबल लेयर वाला है हैवी एंब्रॉयडरी सूट रक्षाबंधन में आपको निखार देगा। ऐसे हैवी अनारकली सूट आपको 4 से 5 हजार की कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क रेड साड़ी

स्त्री 2 की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने सिल्क साड़ी के साथ हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज कैरी किया है। प्लेन साड़ी में कट आउट वर्क वाला बॉर्डर साड़ी में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

श्रद्धा कपूर की साड़ी में लाल और पीले रंग के बेहद खूबसूरत प्रिंट वाले फूल बने हैं। ऐसी साड़ियां भी आप रक्षाबंधन में कंट्रास्ट कलर या सेम कलर के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बूटा प्रिंट साड़ी

बूटा प्रिंट का फैशन आज का नहीं बल्कि सालों पुराना है। अगर आपके वॉर्डरोब में ऐसी साड़ी है तो उसे रक्षाबंधन में डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर करके देखें।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्राइप्ड रेड येलो साड़ी

रेड कलर में प्लेन साड़ी चुनने के बजाय टू कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी ट्राई करके देखें। सिंपल साड़ी भी डिजाइनर ब्लाउज में आपको फैशनेबल बना देगी।

Image credits: instagram
Hindi

जरी सिल्क साड़ी

श्रद्धा कपूर की रेड जरी साड़ी में बॉर्डर में हैवी वर्क किया गया है। ऐसी साड़ियां लाइट वेट होती है लेकिन बॉर्डर हैवी होते हैं। आप कोर्ट या फिर शर्ट के साड़ा पहन क्लासी दिखेंगी।

Image credits: Instagram

किंग जैसी हार्दिक पांड्या की लग्जरी लाइफ, जानें नेटवर्थ

15 August में बेटी लगेगी सबसे सुंदर, चुनें Ruhaanika Dhawann से 8 Look

पेट भर जाएगा मन नहीं, जब चखेंगे पश्चिम बंगाल की इन 8 डिशेज का स्वाद

सादी साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Blouse Sleeves,करें ट्राई