Lifestyle

यंग गर्ल्स की पसंद बने ये Blouse Design,बाजार में है छप्पर फाड़ मांग

Image credits: INSTAGRAM

स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स पर खिलते हैं। स्मॉल ब्रेस्ट पर ये ब्लाउज ज्यादा प्यारा लगते हैं। बाजार में सारा तेंदुलकर जैसा ब्लाउज बाजार में 1000 रुपए में मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram

कॉलर वी नेक ब्लाउज

आउटफिट को डिफरेंट लुक देना है तो श्रद्धा कपूर का लुक कॉपी करें। उन्होंने रेड सिल्क साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी कॉलर वी नेक ब्लाउज पहना है जो सेसी लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन

टॉल गर्ल्स अथिया शेट्टी जैसा हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन चुनें। ये प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ सिलवाया जा सकता है। साथ में हैवी इयररिंग्स और नो नेकलेस लुक प्यारा लगेगा। 

Image credits: athiya shetty/instagram

डीप नेक ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो इस तरह का डीप नेक ब्लाउज लहंगा-साड़ी के साथ स्टाइल करें। रेडीमेड भी इस तरह के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे जसिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram/ Sharvari

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट को अट्रेक्टिव लुक देना है तो प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज ट्राई करें। ये साड़ी के साथ ज्यादा जंचते हैं। आप रक्षाबंधन के लिए ऐसा ब्लाउज प्लेन साड़ी संग टीमअप करें। 

Image credits: Instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

पर्ल वर्क खूब चलन में है। अगर पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश है तो आप शनाया कपूर के ब्लाउझ से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। उन्होंने राउंड नेक लॉन्ग पर्ल नेकलेस के साथ लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन साड़ी को ग्लैम अवतार देते हुए करिश्मा कपूर का बैकलेस ब्लाउज भी पार्टी लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप टेलर से ऐसा ब्लाउज 500-700 में सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

यू नेक ब्लाउज

शिमरी लहंगे को फैशनेबल लुक देते हुए श्रीजिता डे ने यू नेक पैर्टन पर डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। जहां नीचे एक्सट्रा पट्टी एड की गई है जो प्यारी लग रही है। 

Image credits: Instagram

ट्रेडिशनल ब्लाउज

वन थर्ड स्लीव में आप इस तरह का ट्रेडिशनल ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जहां नेक को डीप रखा गया है,चाहें तो गले ज्यादा बड़ा न बनवाएं। ऐसे ब्लाउज रॉयल हैवी जूलरी के साथ प्यारे लगते हैं। 

Image credits: Instagram

इस लग्जरी रिजॉर्ट में अनंत-राधिका का हनीमून,किराया सुन हिल जाएगा दिमाग

देसी डाइट फॉलो करती Vinesh Phogat, फेवरेट है ये सफेद चीज

पहलवानों की टकराई रेलवे में नजर,8 फेरे ले दुल्हन बनी थीं Vinesh Phogat

700 नदियों का घर बांग्लादेश, जानें इस मुल्क के अनकहें फैक्ट्स