Lifestyle
लेस वाली ड्रेस में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फैशनेबल डीवा लग रही हैं। साथ में पेंसिल हील सैंडिल और स्ट्रेटनिंग हेयर एक्ट्रेस को क्लासी लुक दे रहे हैं।
नेशनल क्रश बन तृप्ती डिमरी भले ही छा गई हो लेकिन उनका बिखरे बालों का वाला ये लुक थोड़ा अजीब है। वैसे तृप्ती की स्माइल ही लाइमलाइट चुरा लेती है।
बिग बॉस 3 ओटीटी विनर सना मकबूल के इन दिनों जलवे हैं। महानगरी में एक इवेंट के दौरान सना ने डेनिम पेंसिल लॉन्ग स्कर्ट संग गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट किया।
ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट कि डेनिम जींस और डेनिम जैकेट के साथ ग्रीन क्रॉप टॉप बिल्कुल भी कॉन्बिनेशन में नहीं लग रही है। फैशनेबल आलिया से यहां चूक हो गई।
बॉलीवुड की बेहद फैशनेबल डीवा कियारा आडवाणी ऑफ शोल्डर 3D कट फ्लोरल बॉडीकॉन में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।
करिश्मा कपूर डेनिम को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक गॉगल और एक पोनीटेल के लिए करिश्मा कपूर को पूरे मार्क्स मिलने चाहिए।
ब्लैक चिकनकारी सूट में कृति सेनन सुशील और संस्कारी दिख रही हैं। एथनिक लुक के लिए एक्ट्रेस ने छोटी बिंदी भी वियर की।
यंग गर्ल्स की पसंद बने ये Blouse Design,बाजार में है छप्पर फाड़ मांग
इस लग्जरी रिजॉर्ट में अनंत-राधिका का हनीमून,किराया सुन हिल जाएगा दिमाग
देसी डाइट फॉलो करती Vinesh Phogat, फेवरेट है ये सफेद चीज
पहलवानों की टकराई रेलवे में नजर,8 फेरे ले दुल्हन बनी थीं Vinesh Phogat