Lifestyle

सलोनी सूरत से लेकर बिखरे बालों तक, देखें सेलेब्स के Best Worst Look

Image credits: our own

श्रद्धा कपूर

लेस वाली ड्रेस में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फैशनेबल डीवा लग रही हैं। साथ में पेंसिल हील सैंडिल और स्ट्रेटनिंग हेयर एक्ट्रेस को क्लासी लुक दे रहे हैं।  

Image credits: our own

तृप्ती डिमरी

नेशनल क्रश बन तृप्ती डिमरी भले ही छा गई हो लेकिन उनका बिखरे बालों का वाला ये लुक थोड़ा अजीब है। वैसे तृप्ती की स्माइल ही लाइमलाइट चुरा लेती है। 

Image credits: our own

सना मकबूल

बिग बॉस 3 ओटीटी विनर सना मकबूल के इन दिनों जलवे हैं। महानगरी में एक इवेंट के दौरान सना ने डेनिम पेंसिल लॉन्ग स्कर्ट संग गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट किया। 

Image credits: our own

आलिया भट्ट

ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट कि डेनिम जींस और डेनिम जैकेट के साथ ग्रीन क्रॉप टॉप बिल्कुल भी कॉन्बिनेशन में नहीं लग रही है। फैशनेबल आलिया से यहां चूक हो गई। 

Image credits: our own

कियारा आडवाणी

बॉलीवुड की बेहद फैशनेबल डीवा कियारा आडवाणी ऑफ शोल्डर 3D कट फ्लोरल बॉडीकॉन में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। 

Image credits: our own

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर डेनिम को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक गॉगल और एक पोनीटेल के लिए करिश्मा कपूर को पूरे मार्क्स मिलने चाहिए।

Image credits: our own

कृति सेनन

ब्लैक चिकनकारी सूट में कृति सेनन सुशील और संस्कारी दिख रही हैं। एथनिक लुक के लिए एक्ट्रेस ने छोटी बिंदी भी वियर की।  

Image credits: our own

यंग गर्ल्स की पसंद बने ये Blouse Design,बाजार में है छप्पर फाड़ मांग

इस लग्जरी रिजॉर्ट में अनंत-राधिका का हनीमून,किराया सुन हिल जाएगा दिमाग

देसी डाइट फॉलो करती Vinesh Phogat, फेवरेट है ये सफेद चीज

पहलवानों की टकराई रेलवे में नजर,8 फेरे ले दुल्हन बनी थीं Vinesh Phogat