Lifestyle

पार्टी में लगेंगे चार चांद,जब पहनेंगी Sonakshi Sinha के 8 Suit Design

Image credits: insta

ब्लैक अनारकली सूट

सोनाक्षी सिन्हा ने कलीदार ब्लैक अनारकली सूट कैरी किया है। बनारसी दुपट्टा सूट को शानदार लुक दे रहा है। आप पार्टी लुक के लिए Myntra-FlipKart से 3000 में ऐसा सूट खरीद सकती हैं।

Image credits: insta

बनारसी सिल्क अनारकली सूट

बनारसी सिल्क अनारकली सूट न्यूली ब्राइड पर खूब खिलते हैं। क्लासिक एंब्रॉयडरी मेरोडी नेकलाइन है। एक्ट्रेस ने जाली वर्क वदुपट्टे ग्रीन नेकलेस लिया है। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

फ्लोरल एंब्रॉयडरी कोआर्ड सेट

वेट ज्यादा है लेकिन स्टाइलिश दिखना है तो सोनाक्षी की तरह फ्लोरल एंब्रॉयडरी कोआर्ड सेट ट्राई करें। शॉर्ट शर्ट टाइप कुर्ती को हैवी प्लाजो मिनिमल मेकअप के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta

शरारा सेट

शरारा सेट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। कफर्ट के साथ गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप सोनाक्षी तरह पर्पल कलर का एब्रॉयडर्ड शरारा चुन सकती हैं। चाहें तो चोकर नेकलेस वियर करें।

Image credits: insta

हैवी प्रिंट शरारा सेट

आजकल हैवी जरदोजी वर्क में शरारा सेट भी खूब चलन में है। अगर शादी के लिए हैवी वर्क ढूंढ रही है तो सोनाक्षी का ये सूट परफेक्ट है। बाजार में ऐसे शरारा सूट 4-5 हजार में मिल जाएंगे।

Image credits: insta

ब्रोकेड वर्क सूट

ब्रोकेड वर्क सूट ट्रेंड में है। ये मैरिड-अनमैरिड हर वुमन पर अच्छे लगते हैं। आप भी पार्टी वियर के लिए फुल लेथ अनारकली सूट को चूज कर सकती हैं। सेट मेकअप संग ये गजब लुक देगा।

Image credits: insta

डिजाइनर सूट

यूनिक लुक चाहिए तो सोनाक्षी का ब्लू डिजाइन सूट ट्राई करें ब्रालेट ब्लाउज के साथ ओपन फ्रंट का सूट शानदार लग रहा है। आप ऐसा सूट स्टिच करवा सकती हैं। 

Image credits: insta

आईना भी पूछेगा आपसे खूबसूरती, Try Urvashi Rautela स्किन केयर टिप्स

12 बेडरूम, 24 बाथरूम, जिम,सैलून- क्यों बेचना पड़ा ईशा अम्बानी को घर ?

मोटी बाजू दिखेगी पतली, वियर करें Anupamaa के 8 Blouse Designs

लग्जीरियस लाइफ जीते हैं टीवी के राम Arun Govil , जानिए नेट वर्थ