Lifestyle

आईना भी पूछेगा आपसे खूबसूरती, Try Urvashi Rautela स्किन केयर टिप्स

Image credits: instagram

उवर्शी रौतेला की तरह खूबसूरती पाने के लिए स्किन केयर पर दें ध्यान

एक्ट्रेस उवर्शी रौतेला मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। उनकी खूबसूरत स्किन के लोग दीवाने हैं। अगर आप भी उनकी तरह स्किन पाना चाहती हैं तो Urvashi Rautela Skin Care Tips जरूर ट्राई करें।

Image credits: instagram

हर्बल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट त्वचा में इस्तेमाल करती हैं उवर्शी रौतेला

Flawless skin के लिए उर्वशी रौतेला आर्युवेदिक और हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। स्किन को साइड इफेक्ट से बचाने के लिए ये अच्छा तरीका होता है। 
 

Image credits: instagram

Cleansing, Toning और स्किन Moisturizing का पूरा ध्यान रखती हैं उर्वशी

स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए उर्वशी रोजाना cleansing, toning और स्किन moisturizing पर पूरा ध्यान रखती हैं। आप भी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट चुन सकते हैं। 

Image credits: instagram

डेड स्किन निकालने के लिए उर्वशी लेती हैं Cupping therapy

स्किन से toxins और डेड स्किन को बाहर निकालने के लिए Cupping therapy बेस्ट मानी जाती है। उर्वशी भी  Cupping therapy की मदद लेती हैं।

Image credits: instagram

त्वचा को दमका देता है मिल्क बाथ

पानी में कुछ हिस्सा दूध का मिलाकर मिल्क बाथ लेने से स्किन में नैचुरल चमक आ जाती है। उर्वशी रौतेला मिल्क बाथ की मदद से स्किन को पोषण देती हैं। 

Image credits: instagram

दमकती त्वचा के लिए उर्वशी पीती हैं खूब सारा पानी

स्किन को हाइड्रेड रखने से उसमे चमक आ जाती है। उर्वशी रौतेला स्किन केयर के लिए दिन में 8 ग्लास पानी जरूर पीती हैं। 

Image credits: instagram

हेल्दी स्किन के लिए हेल्दी डाइट पर ध्यान देती हैं एक्ट्रेस

भले ही आपको जंक और प्रोसेस्ड फूड्स लाख पसंद हो लेकिन स्किन का निखार तो हेल्दी फूड्स खाने से ही आता है। उर्वशी रौतेला स्किन केयर के लिए फ्रूट्स, फ्रेश वेज वाली डाइट लेती हैं। 

Image credits: instagram

12 बेडरूम, 24 बाथरूम, जिम,सैलून- क्यों बेचना पड़ा ईशा अम्बानी को घर ?

मोटी बाजू दिखेगी पतली, वियर करें Anupamaa के 8 Blouse Designs

लग्जीरियस लाइफ जीते हैं टीवी के राम Arun Govil , जानिए नेट वर्थ

जहां बिताया प्रेगनेंसी टाइम,उस घर को बेचने को मजबूर हुईं Isha Abani