Hindi

त्योहार की बढ़ जाएगी रौनक, जब EID में अपनों के साथ घूमेंगे ये 6 Places

Hindi

ताज उल मस्जिद (Taj-ul-masajid)

मुगल जमाने का आर्किटेक्चर और ऐतिहासिक धरोहर संजोए भोपाल शहर की ताज उल मस्जिद देश की बड़ी मस्जिदों में एक है। आप यहां आकर त्योहार की रौनक बढ़ा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बड़ा इमामबाड़ा (Bara Imambara)

नवाबी शहर लखनऊ में आपको ईद उल अधा का कभी न भूलने वाला एहसास मिलेगा। ऐतिहासिक मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा में बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
 

Image credits: pinterest
Hindi

चार मिनार (Charminar)

निज़ामी कल्चर को खुद में समेटे हैदराबाद का चार मिनार ईद में बेहद खूबसूरत नज़र आता है। आप यहां आकर भी मस्जिद में नमाज़ अदा कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोहम्मद अली रोड (Mohammed Ali Road)

मुबंई की मोहम्मद अली की रोड ईद के जगमगा उठती है। स्ट्रीट फूड से लेकर त्योहार की हलचल को यहां की गलियों में महसूस किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

नखोदा मस्जिद (Nakhoda Masjid)

अपनी परंपरा, विभिन्न त्योहारों को मिलजुल कर मनाने के लिए फेमस शहर कोलकाता भी बेस्ट डेस्टिनेश है। यहां कि नखोदा मस्जिद में दुआएं पढ़ने के लिए तमाल लोग इकट्ठा होते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हज़रतबल मस्जिद  (Hazratbal shrine)

कश्मीर की सुंदर वादियों में ईद की दुआएं पढ़ना है तो हजरत शिरीन जरूर जाएं। आप इस ईद को खास बनाने श्रीनगर का रुख कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

खाला-फूफी जलकर हो जाएंगी राख,Eid पर Try करें Aamna Sharif के 8 सूट

पतली कमर पर फिदा होंगे पतिदेव,पहनें Devoleena Bhattacharjee की 8 साड़ी

पड़ोसन करेगी तांका-झांकी! जब वियर करेंगी Rashmika Mandanna से Blouse

चबी गर्ल्स ईद में लगेंगी सुपर क्यूट,पहन कर देखें हुमा कुरैशी से 8 सूट