Lifestyle

सुंदरता के आगे चांद पड़ेगा फीका,पहनें दीपिका पादुकोण जैसे इयररिंग्स

Image credits: our own

लॉन्ग एमराल्ड इयररिंग्स

आजकल एमराल्ड जूलरी ट्रेंड में है। आप भी दीपिका पादुकोण की तरह लॉन्ग पैर्टन पर ऐसी इयररिंग्स साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। दिखने में ये काफी स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: our own

राउंड स्टोन इयररिंग्स

इस तरह के इयररिंग्स एथनिक-वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। आप 300-400 में दीपिका पादुकोण जैसे बाले खरीद सकती हैं। ये ब्लैक आउटफिट को गजब लुक देंगे।

Image credits: our own

कुंदन स्टोन इयररिंग्स

अगर हैवी इयररिंग्स पहना पसंद है तो दीपिका पादुकोण के कुंदन स्टोन इयररिंग्स को ऑप्शन बना सकती हैं। ये सूट-साड़ी को अट्रेक्टिव लुक देते हैं। इन बालों संग बन हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी।

Image credits: our own

चांदबालियां

चांदबालियां इंडियन आउटफिट में जान डाल देती हैं। आप भी दीपिका पादुकोण जैसा लुक ट्राई करें। मैटेलिक-स्टोन और पर्ल डिजाइन में चांदबालियों के कई पैर्टन आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: our own

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स आजकल ट्रेंड में है। आप इसे कैजुअल-एथनिक दोनों संग वियर कर सकती हैं। दीपिका पादुकोण ने पिंक मिडी के साथ इसे टीमअप किया है जो ग्रेसफुल लुक दे रहा है।

Image credits: our own

पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स

पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स फैशन स्टेटमेंट को हटकर लुक देते हैं। आप इसे कैजुअल के साथ स्टाइल करे इसके साथ कोई भी जूलरी पहनना अवॉइड करें। आफ दीपिका पादुकोण जैसी ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: our own

मैटेलिक स्टोन इयररिंग्स

मैटेलिक स्टोन इयररिंग्स भी यूनिक लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप रॉयल लुक चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण जैसे इयररिंग्स पहनें। इसके साथ गलो को सादा रखें। 

Image credits: our own

हुकप्स इयररिंग्स

अगर चेहरा गोल या फिर लंबा है तो आप दीपिका पादुकोण जैसी हुकप्स इयररिंग्स चुन सकती हैं। ये गॉर्जियस लुक देते हैं। आप 500 के अंदर अच्छे इयररिंग्स खरीद सकती हैं।

Image credits: our own

गर्मियों में सनसनी मचा देंगे! Esha Gupta के 7 पार्टी वियर Dress

छुप छुप कर देखेगा पड़ोसी, Nidhhi Agerwal की साड़ी में फ्लॉन्ट करे फिगर

मस्त फिगर देख मचल जाएगा दिल,पहनें Prakriti Kakar के Blouse Designs

दो- चार नहीं, 50 अंडे खाते थे John Abraham, 51 में वेज डाइट से हैं Fit