Hindi

गर्मियों में सनसनी मचा देंगे! Esha Gupta के 7 पार्टी वियर Dress

Hindi

बॉडीकॉन कोरसेट ड्रेस

ब्लैक को सेफ कलर माना जाता है। ब्लैक कलर की ड्रेस लगभग सभी लड़कियों की फेवरेट होती है। आप बॉडीकॉन कोरसेट ड्रेस में टोंड फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक हाईनेक ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन ड्रेस

इस ड्रेस के क्या ही कहने। आपको हॉट एंड सेक्सी लुक देने के लिए ब्लैक हाईनेक ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन ड्रेस चूज करनी चाहिए। इसमें आपको ऑनलाइन कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

एम्बेलिस्ड बॉडीकॉन ड्रेस

आपको पार्टीवियर में हैवी और एलिगेंट लुक के लिए एम्बेलिस्ड बॉडीकॉन ड्रेस वियर कर सकती हैं। साथ में स्टड्स और फंकी नेकलेस से लुक पूरा करें। 

Image credits: insta
Hindi

कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस

ईशा गुप्ता का कटआउट बॉडीकॉन काफी हॉट लुक दे रहा है। थाई हाई स्लिट के साथ ही ड्रेस के कट आउट कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट लुक है। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंन स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस

पार्टीवियर के लिए ईशा गुप्ता का ये बॉडीकॉन ड्रेस वियर करना कंफर्टेबल है। आप ऐसी बॉडीकॉन आसानी से 1500 रुपये में खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फुलस्लीव्स कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस

प्रिंटेड फुलस्लीव्स कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस की खासियत नेकलाइन में कट आउट है। रिवीलिंग लुक के लिए ऐसे बॉडीकॉन चुने जा सकते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस

हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस कर्वी फिगर गर्ल के ऊपर भी खूब फबते हैं।आप पार्टीवियर के लिए प्लेन या फिर प्रिंटेड बॉडीकॉन चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

छुप छुप कर देखेगा पड़ोसी, Nidhhi Agerwal की साड़ी में फ्लॉन्ट करे फिगर

मस्त फिगर देख मचल जाएगा दिल,पहनें Prakriti Kakar के Blouse Designs

दो- चार नहीं, 50 अंडे खाते थे John Abraham, 51 में वेज डाइट से हैं Fit

मिलेगा मां का खूब दुलार,Mother's Day में 500 के अंदर खरीदें ये 7 गिफ्ट