Hindi

नागा चैतन्य की Ex wife से आधी भी नहीं मंगेतर Sobhita Dhulipala की कमाई

Hindi

नागा चैतन्य और शोभित धुलिपाला की सगाई

साउथ के फेमस एक्टर नागा चैतन्य और शोभित धुलिपाला ने सगाई कर ली है। जानते हैं सामंथा रुथ प्रभु  और शोभिता धुलिपाला  की नेट वर्थ के बारे में।

Image credits: instagram
Hindi

नागा चैतन्य की एक्स वाइफ की कमाई

 नागा चैतन्य की एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु साउथ की फेमस साउथ एक्ट्रेस हैं। लैविश लाइफ जीने वाली सामांथा की कि नेट वर्थ 115 करोड़ रु के करीब है।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ की दूसरी हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

समांथा रूथ प्रभु की गिनती साउथ की सेकेंड हाइएस्ट पेड हीरोइन में की जाती है। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड रुपए चार्ज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शोभिता धुलिपाला की नेट वर्थ

समांथा के कम्पेरिजन में शोभिता की नेटवर्थ बहुत कम है। शोभित धुलिपाला की नेट वर्थ 7 से 10 करोड़ के बीच है। समांथा और शोभित धुलिपाला की नेट वर्थ में आधे से बहुत ज्यादा का अंतर है। 

Image credits: instagram
Hindi

मॉडलिंग से कमाई करती हैं शोभिता

शोभित धुलिपाला साउथ फिल्मों में काम करने के साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं। एक्ट्रेस एक साउथ फिल्म का 70 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करती हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं शोभिता

आंध्रप्रदेश में जन्मी शोभिता ने इकोनॉमिक्स में मास्टर किया है। शोभिता ने साल 2013 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। 

Image credits: instagram

बिजली गिराती नागा चैतन्य की Ex वाइफ सामंथा,पहनती ऐसे Blouse Designs

Dusky Girl पर जचेंगे, बांग्लादेशी एक्ट्रेस Azmeri Haque के 8 एथनिक लुक

सासू मां की बनेंगी लाडली, जब स्टाइल करेंगी Mrunal Thakur जैसे Blouse

13 करोड़ से ज्यादा कारों पर खर्च, रॉयल लाइफ जीते हैं Naga Chaitanya