½ KG चिकन, 50 अंडे खाकर 44 में 30 की उम्र के लगते हैं बाहुबली Prabhas
lifestyle May 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
प्रोटीन फूड्स
साउथ के फेमस एक्टर प्रभास खुद को फिट रखने के लिए प्रोटीन फूड्स जैसे एग, चिकन, दालें आदि का सेवन करते हैं। बाहुबली में रोल के लिए प्रभास ने ½ KG चिकन, 50 अंडे खाकर बॉडी बनाई।
Image credits: insta
Hindi
बैलेंस न्यूट्रीशन
प्रभास को खाने में कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, हेल्दी फैट, कैल्शियम जैसे न्यूट्रीशन का बैलेंस पसंद है। न्यूट्रीशनिस्ट की हेल्प से प्रभास बैलेंस डाइट लेते हैं।
Image credits: insta
Hindi
दिन में 6 बार खाते हैं प्रभास
प्रभास को स्नैक्स में बादाम, फ्रेश वेजीटेब्स से बनी रेसिपी, फिश आदि पसंद है। प्रभास दिन दो घंटे के अंतर में अपनी पसंदीदा स्नैक्स खाते हैं।
Image credits: insta
Hindi
खाने में नहीं पसंद है जंक फूड्स
प्रभास को खाने में जंक फूड्स नहीं पसंद है। स्ट्रिक्ट डाइट के बीच प्रभास चीट मील में बिरयानी खाना पसंद करते हैं।
Image credits: insta
Hindi
कार्डियोवस्कुलर एक्सरसाइज
प्रभास के दिन की शुरुआत कार्डियोवस्कुलर एक्सरसाइज से होती है। उन्हें रनिंग, स्वीमिंग और सायकलिंग करना बेहद पसंद है।
Image credits: insta
Hindi
बॉडी फिटनेस के लिए घंटों जिम में बिताते हैं समय
शरीर को फिट रखने के लिए प्रभास 4 से 5 घंटे तक का समय लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास जिम में घंटों एक्सरसाइज करते हैं।
Image credits: insta
Hindi
वेट मेंटन रखते हैं प्रभास
डेडलिफ्ट, स्क्वैट्स और बेंच प्रेस की मदद से प्रभास अपने वेट को मेंटेन रखते हैं। बाहुबली फिल्म के बाद प्रभास अपने पुराने गेटअप में आसानी से वापस आ गए थे।