बिना वीज जल्दी से बैग कर लें पैक,7 देशों में पहुंचते ही मिल जाएगा Visa
travel May 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
थाइलैंड
थाइलैंड का मौसम पूरे साल अच्छा रहता है। प्राकृतिक दृश्यों और बीच का मज़ा लेने आप यहां बिना वीजा के आ सकते हैं। आपको यहां पहुंचने पर वीजा आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
मॉरीशियस
कल्चरल हैरिटेज को अपने अंदर संजोये मॉरीशियस में आपको कई संस्कृति का मिलन देखने को मिलेगा। यहां आप बीच का मज़ा ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
वियतनाम
पुराने टेम्पल्स से लेकर स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड्स तक, आपको वियतनाम में न भूल पाने पाले पल जीने को मिलेंगे।
Image credits: social media
Hindi
कतार
अपनी लग्ज़री के लिए फेमस कतार भी आप घूम सकते हैं। आपको कतार पहुंचकर 30 दिनों का वीजा मिल जाएगा। यहां की लंबी इमारते और लग्जीरियल लाइफस्टाइल बहुत पसंद आएगी।
Image credits: social media
Hindi
मालदीव
अगर आप समुद्र के ऊपर बने घर में रहने का आनंद लेना चाहते हैं तो मालदीव जा सकते हैं। यहां आपको समुद्री जीवन नज़दीक से देखने को मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
इंडोनेशिया
अगर आपने बाली का नाम सुना है तो यकीन मानिए आपको यहां आना चाहिए। नैचुरल ब्यूटी सजोए इंडोनिया वाकई खूबसूरज शहर है।
Image credits: social media
Hindi
मेडागास्कर
मेडागास्कर की राजधानी एंटानानारिवो में बड़ा हिंदू मंदिर है। साथ ही यहां आपको नेचर के साथ अपनापन महसूस होगा।