फिगर 36 हो या 38, चबी गर्ल्स पर फिट बैठेंगे Zareen Khan के ब्लाउज
Hindi

फिगर 36 हो या 38, चबी गर्ल्स पर फिट बैठेंगे Zareen Khan के ब्लाउज

ब्रोकेड जालीदार ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ब्रोकेड जालीदार ब्लाउज डिजाइन

जरीन खान का ब्रोकेड जालीदार ब्लाउज यूनिक है। राउंड नेक में ये ब्लाउज रॉयल लग रहा है। पार्टी वियर के लिए इसे ऑप्शन बना सकती है। बाजार में 1500-2000 में ये ब्लाउज मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram
वी नेक ब्लाउज डिजाइन विद कैप स्लीव
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन विद कैप स्लीव

जरीन खान ये ब्लाउज जरा हटकर है। उन्होने वी नेक पैर्टन पर कैप स्लीव कैरी है जो एल्बो पर ना होकर शोल्डर को हैवी बना रही है। आप भी हैवी इयररिंग्स के साथ ये डिजाइन पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

फिश कट लहंगे के साथ जरीन खान ने प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज टीमअप किया है। जो सेसी लुक दे रहा है। आप भी हैवी फैब्रिक में इसे सिलवा सकती है। यूनिक लुक के लिए फैदर स्लीव्स चुनें।

Image credits: insta
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

बोट नेक में जरीन खान का मिरर वर्क ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। आजकल ये खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसे आप साड़ी-लहंगा,स्कर्ट के साथ चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट विद जैकेट

आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट पसंद है तो जरीन खान का ब्रालेट विद जैकेट ब्लाउज चुनें। ये सिंपल होने के साथ डिजाइनर भी है। आप नूडल्स पैर्टन पर सिले ब्लाउज को जैकेट संग पहनें।

Image credits: insta
Hindi

बलून स्लीव ब्लाउज डिजाइन

बलून स्लीव आउटफिट में जान डाल देता है। जरीन खान ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को हैवी बलून स्लीव में स्टाइल किया है। उन्होंने इयररिंग्स पहने हैं। आप प्लेन-हैवी साड़ी संग वियर करें।

Image credits: insta
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

वेलवेट रेड साड़ी के साथ जरीन खान ने बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने नेक डीप रखते हुए लटकन लगवाई है। आप फुल स्लीव में ये डिजाइन रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

गर्मी में चाहिए सर्दी का एहसास, तो बैग उठाइये और पहुंच जाइये Auli

पिया का डोलेगा दिल, जब पहनेंगी आलिया से 8 ब्लाउज़ डिज़ाइन

छज्जे से छुप कर देखेंगे मुंडे, पहनकर निकले कंगना रनौत की 7 साड़ियां

40 की उम्र में लगेंगी क़ातिलाना , पहनें ईशा गुप्ता की 8 साड़ी