Travel
पूरा उत्तर भारत गर्मी से तप रहा है ऐसे में अगर आप समर वेकेशन के लिए किसी ठंडे हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तोऔली घूमने के लिए खूबसूरत जगह है।
औली को हिंदुस्तान का मिनी स्विट्जरलैंड कहते हैं क्योंकि यह पूरे साल बर्फ से पता रहता है। नेचर लवर्स को औली हमेशा अट्रैक्ट करता है।
औली में दुनिया की सबसे ऊंची आर्टिफिशियल झील है जो पहाड़ों की ढलान के बीच में मौजूद है। इसलिए औली पहुंचकर इस जगह को बिल्कुल मिस ना करें।
अगर आप बर्फीले मैदान में लेट कर खुले आसमान को देखना चाहते हैं तो औली में कैंपिंग जरूर करें। यह आपके लिए एक शानदार तजुर्बा होगा।
औली में एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे है जो जोशीमठ का औली को जोड़ता है। यहां से आप ओली का पूरा नजारा देख सकते हैं।
औली को स्कीइंग का सिग्नेचर पॉइंट कहा जाता है। इसे दुनिया का सबसे अच्छा स्कीइंग ग्राउंड कहा जाता है क्योंकि यहां बर्फीली ढलान है।
अगर आप पैराग्लाइडिंग का मजा लेना चाहते हैं तो औली में यह भी ऑप्शन है जहां आसमान से आप होली की खूबसूरती को निहार सकते हैं।
अगर आप चेयर लिफ्ट कर का आनंद लेना चाहते हैं तो औली में यह भी सुविधा मौजूद है जो औली को औली की स्कीइंग ढलानों से जोड़ती है।
खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places
हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रानी ऊटी की
दुनिया को अलविदा कहने से पहले, जरूर ट्रेवल करें ये 8 खूबसूरत प्लेस
रोमांटिक पोएट की कविता जैसा खूबसूरत और ठंडा है Narkanda Hill Station