Travel

गर्मी में चाहिए सर्दी का एहसास, तो बैग उठाइये और पहुंच जाइये Auli

Image credits: our own

बहुत सुंदर है औली

पूरा उत्तर भारत गर्मी से तप रहा है ऐसे में अगर आप समर वेकेशन के लिए किसी ठंडे हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तोऔली घूमने के लिए खूबसूरत जगह है।

 

Image credits: our own

हिंदुस्तान का मिनी स्विट्जरलैंड है औली

औली को हिंदुस्तान का मिनी स्विट्जरलैंड कहते हैं क्योंकि यह पूरे साल बर्फ से पता रहता है। नेचर लवर्स को औली हमेशा अट्रैक्ट करता है।

Image credits: our own

दुनिया की सबसे ऊंची आर्टिफिशियल झील

औली में दुनिया की सबसे ऊंची आर्टिफिशियल झील है जो पहाड़ों की ढलान के बीच में मौजूद है। इसलिए औली पहुंचकर इस जगह को बिल्कुल मिस ना करें। 

 

Image credits: our own

औली में करें कैंपिंग

अगर आप बर्फीले मैदान में लेट कर खुले आसमान को देखना चाहते हैं तो औली में कैंपिंग जरूर करें। यह आपके लिए एक शानदार तजुर्बा होगा।

 

Image credits: our own

एशिया का सबसे लंबा रोपवे

औली में एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे है जो जोशीमठ का औली को जोड़ता है। यहां से आप ओली का पूरा नजारा देख सकते हैं।

 

Image credits: our own

स्कीइंग के लिए मशहूर है औली

औली को स्कीइंग का सिग्नेचर पॉइंट कहा जाता है। इसे दुनिया का सबसे अच्छा स्कीइंग ग्राउंड कहा जाता है क्योंकि यहां बर्फीली ढलान है।

 

 

Image credits: our own

औली में करें पैराग्लाइडिंग

अगर आप पैराग्लाइडिंग का मजा लेना चाहते हैं तो औली में यह भी ऑप्शन है जहां आसमान से आप होली की खूबसूरती को निहार सकते हैं। 

 

Image credits: our own

औली चेयर लिफ्ट कार

अगर आप चेयर लिफ्ट कर का आनंद लेना चाहते हैं तो औली में यह भी सुविधा मौजूद है जो औली को औली की स्कीइंग ढलानों से  जोड़ती है। 

Image credits: our own

खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places

हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रानी ऊटी की

दुनिया को अलविदा कहने से पहले, जरूर ट्रेवल करें ये 8 खूबसूरत प्लेस

रोमांटिक पोएट की कविता जैसा खूबसूरत और ठंडा है Narkanda Hill Station