22k की साड़ी में खूबसूरत 'स्त्री', Shraddha Kapoor का Red Saree लव
lifestyle Jul 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
श्रद्धा कपूर का सिल्क साड़ी लव
श्रद्धा कपूर खास मौकों पर साड़ी पहनी नज़र आती हैं। स्त्री 2 ट्रेलर लांच में श्रद्धा ने रेड कलर की मसाबा गुप्ता की डिजाइन सिल्क साड़ी पहनी। साड़ी में खास गोल्डन जरी वर्क था।
Image credits: our own
Hindi
फिल्म की थीम में सजी श्रद्धा
श्रद्धा कपूर ने फिल्म स्त्री की थीम के मुताबिक ही ड्रेसअप किया था। लंबी चोटी और साड़ी लुक श्रद्धा कपूर की खूबसूरती बढ़ा रहा है।
Image credits: our own
Hindi
मैचिंग गोल्डन झुमकी
श्रद्धा कपूर ने लुक को खास बमाने के लिए मैचिंग गोल्डन झुमकी भी वियर की है। साथ में छोटी ब्लैक बिंदी में श्रद्धा किसी परमसुंदरी से कम नहीं लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
जैक्वार्ड सिल्क फैब्रिक साड़ी
मसाबा गुप्ता की वेबसाइट में साड़ी की कीमत 22K है। साड़ी में जैक्वार्ड सिल्क फ़ैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही गोटा वर्क भी दिख रहा है।
Image credits: our own
Hindi
मल्टीकलर साड़ी
श्रद्धा कपूर को लाल रंग की साड़ियां बेहद पसंद हैं। उन्होंने प्लेन मल्टी कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी पहनी है। साथ ही इसके साथ डिजाइनर नूडल स्ट्रेप वाला ब्लाउज पहना है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
रेड कांजीवरम सिल्क साड़ी
श्रद्धा कपूर ने ब्लैक डिजाइनर जैकेट के साथ रेड कांजीवरम सिल्क साड़ी पेयर की है। इस तरह का फ्यूजन वाकई बेहद फैशनेबल दिख रहा है।