Hindi

22k की साड़ी में खूबसूरत 'स्त्री', Shraddha Kapoor का Red Saree लव

Hindi

श्रद्धा कपूर का सिल्क साड़ी लव

श्रद्धा कपूर खास मौकों पर साड़ी पहनी नज़र आती हैं। स्त्री 2 ट्रेलर लांच में श्रद्धा ने रेड कलर की  मसाबा गुप्ता की डिजाइन सिल्क साड़ी पहनी। साड़ी में खास गोल्डन जरी वर्क था। 

Image credits: our own
Hindi

फिल्म की थीम में सजी श्रद्धा

श्रद्धा कपूर ने फिल्म स्त्री की थीम के मुताबिक ही ड्रेसअप किया था। लंबी चोटी और साड़ी लुक श्रद्धा कपूर की खूबसूरती बढ़ा रहा है।
 

Image credits: our own
Hindi

मैचिंग गोल्डन झुमकी

श्रद्धा कपूर ने लुक को खास बमाने के लिए मैचिंग गोल्डन झुमकी भी वियर की है। साथ में छोटी ब्लैक बिंदी में श्रद्धा किसी परमसुंदरी से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

जैक्वार्ड सिल्क फैब्रिक साड़ी

मसाबा गुप्ता की वेबसाइट में साड़ी की कीमत 22K है। साड़ी में जैक्वार्ड सिल्क फ़ैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही गोटा वर्क भी दिख रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

श्रद्धा कपूर को लाल रंग की साड़ियां बेहद पसंद हैं। उन्होंने प्लेन मल्टी कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी पहनी है। साथ ही इसके साथ डिजाइनर नूडल स्ट्रेप वाला ब्लाउज पहना है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

रेड कांजीवरम सिल्क साड़ी

श्रद्धा कपूर ने ब्लैक डिजाइनर जैकेट के साथ  रेड कांजीवरम सिल्क साड़ी पेयर की है। इस तरह का फ्यूजन वाकई बेहद फैशनेबल दिख रहा है। 

Image credits: INSTAGRAM

भाभी ऐश्वर्या से कम नहीं ननद श्वेता बच्चन, पहनती हैं ऐसे बोल्ड आउटफिट

प्रेग्नेंसी हो या पोस्टपार्टम,हर फिगर पर जचेंगे Richa Chadha से 8 Suit

भूल जाएंगे दिल्ली-मुंबई,जब चखेंगे पुणे के 8 स्ट्रीट फूड का स्वाद

मानसून में अमृत बन जाता है ये फल, डायबिटीज का 23% खतरा करता है कम