Lifestyle

जेठानी हो जाएंगी खुश जब, तोहफे में देंगी Lara Dutta सी साड़ियां

Image credits: our own

जॉर्जेट येलो साड़ी (Georgette Yellow Saree)

अगर हल्दी फंक्शन में जाना है तो लारा की यह जॉर्जेट येलो साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी लाल ने इसके साथ सिल्वर इयररिंग पहनी है आप चाहे तो मल्टी कलर चांदबाली भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

ग्रीन सिल्क साड़ी (Lehenga Saree)

सहेली की सगाई में जाना है तो लारा की यह लहंगा साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसका लहंगा बेस नेट गोल्डन है जबकि पल्लू ग्रीन सिल्क  है। इसके साथ ग्रीन और गोल्डन शेड झुमकी शानदार लगेगी।

Image credits: our own

येलो सिल्क साड़ी (Yellow Saree)

लारा ने यहां येलो कलर की सिल्क साड़ी पहनी है जिसका बॉर्डर फ्यूशिया है। कानों में उन्होंने झुमकी पहनी है। आप चाहे तो कुंदन का सेट भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: our own

मैटेलिक साड़ी (Metallic Saree)

लारा ने  मैटेलिक साड़ी पहना है जिसमें वह काफी यूनिक लग रही है। मैटेलिक साड़ी के साथ सिल्वरस्टोन ज्वेलरी क्वीन लुक देती है।

Image credits: our own

ब्लू जॉर्जेट साड़ी (Blue Georgette Saree)

ब्लू कलर की एंब्रायडर्ड जॉर्जेट साड़ी पर रेड और ग्रीन हेवी बॉर्डर बना हुआ है जिसके साथ लारा ने रेड कलर का ब्लाउज पेयर किया है। इसके साथ मैचिंग इयररिंग शानदार लगेगी।

Image credits: our own

व्हाइट साड़ी (White Saree)

व्हाइट कलर की साड़ी के साथ लारा ने फैब्रिक ज्वेलरी पहनी है जो उनके लुक को काफी एलिगेंट बना रही है। इस लुक को कॉपी अगर आप करती हैं तो महफिल में सिर्फ आपके चर्चे होंगे।

 

Image credits: our own

ब्लू कॉटन साड़ी ( Blue Cotton Saree)

ब्लू कॉटन साड़ी पर लारा ने मरून ब्लाउज कैरी किया है।कानों में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन 1000रु में आसानी से मिल जाएगी

Image credits: our own

40 की उम्र में कर रही हैं बेबी प्लान - ध्यान रखें कुछ बातों का

हेवी ब्रेस्ट में लगेंगी हॉट, कॉपी करें Rani Mukherji स्टाइल साड़ी

अब नहीं फूलेगा पेट,मिनटों में गैस-ब्लोटिंग से राहत देंगी ये 5 ड्रिंक्स

पेट की थुलथुल चर्बी को PM मोदी की फेवरेट सब्जी कर देगी एकदम अंदर...