Office में स्टाइल रहेगा बरकरार,पहनें Ananya Panday के Summer Outfits
Hindi

Office में स्टाइल रहेगा बरकरार,पहनें Ananya Panday के Summer Outfits

प्रिंटेड पैंट सूट
Hindi

प्रिंटेड पैंट सूट

ऑफिस वियर के लिए आप गर्मियों में अनन्या पांडे की तरह प्रिंटेड पैंट सूट पहन सकती हैं। ये क्लासी लुक देने के साथ कंफर्टेंबल भी होते हैं। स्नीकर्स के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: insta
ग्रीन को आर्ड सेट
Hindi

ग्रीन को आर्ड सेट

 ऑफिस वियर के लिए आप लॉन्ग को आर्ड सेट भी चुन सकती हैं। ये ग्लैम लुक देने के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन फॉर्मेल कोआर्ड सेट के कई डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: insta
फ्लोर पैंट विद स्लीवलेस टॉप
Hindi

फ्लोर पैंट विद स्लीवलेस टॉप

ऑफिस के लिए फ्लोर पैंट विद स्लीवलेस टॉप भी चुन सकती हैं। ये फॉर्मेल होने के साथ स्टाइलिश लग रहा है। आप भी ऐसा आउटफिट रिक्रिएट कर गजब का लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

थाई स्लिट प्लाजो विद क्रॉप टॉप

गर्मियों में अनन्या पांडे का फैशन कमाल का है। कुछ अलग ट्राई करना है तो एक्ट्रेस की तरह थाई स्लिट प्लाजो विद क्रॉप टॉप कैरी करें। ये दिखने में फ्यूजन लुक क्रिएट करता है।

Image credits: insta
Hindi

बूट कट पैंट विद ब्रालेट टॉप

पिंक बूट कट पैंट विद ब्रालेट टॉप में अनन्या पांडे कहर ढा रही हैं। आप भी समर लुक के लिए ऐसा आउटफिट चुन सकती हैं। सिल्वर मिनिमल जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड जंपसूट

वर्किंग वुमन पर जंपसूट कमाल लगते हैं। आप भी अनन्या की तरह लॉयन प्रिंट जंप सूट को चुन सकती हैं। मार्केट में रेज के हिसाब के अच्छी डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: insta
Hindi

लैदर पैंट विद क्रॉप टॉप

गर्मियों में सबसे अलग दिखना है तो लैदर पैंट विद क्रॉप टॉप से बेस्ट कुछ नहीं है। अनन्या पांडे के इस लुक को आप रिक्रिएट कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डेनिम जंपसूट

कैजुअल वियर के लिए डेनिम जंपसूट भी अच्छा ऑप्शन है। कूल लुक के लिए आप भी अनन्या की तरह इसे चुन सकती हैं। सेटल मेकअप और मेचिंग बैग कमाल साथ में कमला लगेगा।

Image credits: insta

रमजान में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी हिना खान की इयररिंग

शौहर कहेंगे सुब्हानल्लाह, ईद में पहनें करिश्मा कपूर के अनारकली सूट

परियों की रानी सा आएगा फील जब पहनेंगी सारा अली खान के पर्ल ब्लाउज

गर्मी में होगा ठंडक का एहसास,पहनें Anupamaa की किंजल के Blouse Designs