Sex Life में रोमांस कर देंगे ये 7 Foods, आजमाकर तो देखें
Hindi

Sex Life में रोमांस कर देंगे ये 7 Foods, आजमाकर तो देखें

एवोकाडो
Hindi

एवोकाडो

एक हेल्दी सेक्स ड्राइव के लिए फोलिक एसिड और विटामिन 6 की जरूरत होती है। ये दोनों ही चीजें एवोकाडो में पर्याप्त मात्रा में मिलती हैं। जोकि हार्मोन टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाता है।

Image credits: PTI
स्ट्रॉबेरी
Hindi

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी को सेक्सी फूड कहा जाता है। इसका यूज फोरप्ले के दौरान उत्तेजना बढ़ाने वाले फूड के रूप में होता है। इसमें एंटीआक्सीडेंट होता है, जो कि प्रजनन के लिए जरूरी है।

Image credits: PTI
बादाम
Hindi

बादाम

बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है। बादाम में एमिनो एसिड भी होता है जो सेक्स के दौरान इरेक्शन को बनाएं रखने में मदद करता है। बादाम में जस्ताभी होता है जोकि यौन इच्छा को बढ़ाता है।

Image credits: PTI
Hindi

दालचीन

दालचीनी में तेज गंध होती है जोकि काफी मादक लगती हैं। इनकी सुगंध मन को शान्त और मूड को अच्छा करती है, जिससे सेक्स की इच्छा बढ़ती है।

Image credits: PTI
Hindi

10 Foods That Boost Your Sex Drive

अखरोट ना सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद जिंक, सेक्स के लिए जल्दी उत्तेजित करता है। इससे पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी भी बेहतर होती है।

Image credits: PTI
Hindi

10 Foods That Boost Your Sex Drive

पालक खाने से सेक्स पावर क्षमता काफी अच्छी हो जाती है। पालक में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है जिसके गुण वायग्रा की तरह काम करते हैं और सेक्स में ऑर्गेज़्म दिलाते हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

शहद

बेहतरीन स्वाद ही नहीं, मस्त खुशबू के साथ शहद आपके ब्लड फ्लो और सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। यही वह वजह है जो सेक्स पावर बढ़ाने वाले फूड में होनी चाहिए। 

Image credits: PTI

देखते रह जाएंगे पतिदेव जब पहनेंगी Mahira khan के लहंगे

झेला दर्द-सुने ताने, अब करोड़ों के स्टार्टअप की ऑनर हैं ये 5 महिलाएं

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम, जब पहनेंगी Mahira Khan के 10 सूट

बहू से बेब बनी हिना खान का विवादों से नाता