Lifestyle

सुंदरता में कम नहीं दुश्मन देश पाकिस्तान, इन 9 जगहों के हो जाएंगे फैन

Image credits: Pinterest

Swat Valley

दुश्मन मुल्क पाकिस्तान भले इस वक्त गरीबी से जूझ रहा हो पर वहां घूमने के लिए एक से बढ़कर जगहें हैं। इन्हीं से स्विट वैली जो पर्वतों-चर्च-रिलेक्सिंग नेचर के लिए दुनियाभर में फेमस है।

 

Image credits: Pinterest

Bhawalpur

अगर पाकिस्तानी जाने का प्लान बना रहे हैं तो बहावलपुर शहर घूमना ना भूलें। ये अपने महलों ऐतिहासिक स्थलों और मुगल कारीगरी के लिए फेमस है। यहां जैसी वास्तुकला शायद ही कहीं और मिले।

Image credits: Pinterest

Lahore

पाकिस्तानी का फेमस शहर लाहौर घूमे बिना आपकी ट्रिप अधूरी है। यहां पर प्राचीन इतिहास से जुड़ी कई इमारते, महल स्थित है। इसके अलावा लाहौर का स्ट्रीट फूड भी खूब पसंद किया जाता है।

Image credits: Pinterest

Khanpur Dam

अगर आप प्रकृति के साथ वक्त बिताना चाहते हैं तो पाकिस्तान स्थित खानपुर जाना ना भूलें। ये शानदार व्यू, वॉटर एक्टिवीज के लिए जानी जाती है। यहां से पाकिस्तान का नजारा देखते बनता है।

Image credits: Pinterest

Gilgit-Baltistan

POK के उत्तरी हिमालय में स्थित गिलगिट-बल्टिस्तान की सुंदरता स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर हिमालय चोटी, ग्लेशियर और बिल्कुल हरा पानी,सुंदर झीलें निहार सकते हैं।

 

Image credits: Pinterest

Karachi

अगर आप पाकिस्तान के बिजनेस को देखना चाहते हैं तो कराची जा सकते हैं। ये नगरी पाक की बैकबोन कहीं जाती हैं। जहां समंदर,ऐतिहासिक लाइब्रेरी सैलानियों का ध्यान खींचती हैं। 

Image credits: Pinterest

Islamabad

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर सुरक्षा अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा है। आप यहां सरकारी भवन, मुगलों के महलों का दीदार कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Peshawar

पाकिस्तान का प्रमुख शहर पेशावहर ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है। यहां पर मोगल और सिख शासकों के अंश मिलते हैं। यहां की शहरी भवन और पुराना बाजार देखने दूर से पर्यटक आते हैं।

Image credits: Pinterest

Bhuvanagiri

पाकिस्तान का छोटा से गांव भुवनागिरी किले के लिए जाना जाता है। यहां का किला किसी भूल भुलैया से कम नहीं है। आप ट्रैकिंग के साथ पाकिस्तान का शानदार व्यू उठा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

ईद में होगा हसीन हुस्न का दीदार! जब पहनेंगी Ayeza Khan से डिजाइनर सूट

समर वेडिंग में दिखेंगी कयामत, स्टाइल करें Tejasswi Prakash के 8 लहंगे

मानसून का मज़ा आएगा दोगुना,जब पहनेंगी Black Blouse के 7 latest Design

दो मिनट में होगा रिश्ता क़ुबूल, ईद-उल-अधा में पहनें आमना शरीफ के सूट