Lifestyle
हीरामंडी के ताजदार यानी की ताहा शाह बदुशा नेशनल क्रश बन चुके हैं। सीरीज़ में जितनी तारीफ मनीषा, सोनाक्षी, अदिति, ऋचा की हो रही उतनी ही तारीफ ताहा शाह की हो रही।
ये कामयाबी ताहा के लिए वन नाइट स्टारडम नहीं है बल्कि 14 साल के बनवास के बाद उनको ये सफलता मिली है। इसका खुलासा ताहा शाह बदुशा ने एक इंटरव्यू में किया है।
ताहा इंडस्ट्री में 14 सालों से हैं। कॉन्टेक्ट्स बनाने के लिए बॉलीवुड पार्टी में जाते थे, ऑडिशन की लम्बी लाइन में लगते थे लेकिन संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था।
कई बार ऑडिशन के लिए ताहा ने 4000 से 10,000 रुपये तक दिए।तीन-चार बार स्कैम का शिकार हुए। पैसे लेने के अगले दिन पूरा ऑफिस गायब हो जाता था।
गुड लुक्स की वजह से ताहा को ना तो फिल्में मिलती थीं और ना ही ऑडिशन लिए जाते थे। कुछ को लगता था कि अगर वो अच्छे दिखते हैं तो एक्टिंग अच्छी नहीं करते होंगे।
पिछले 5-6 सालों से इंस्टाग्राम पोस्ट पर ताहा को 500 लाइक मिलते थे, लेकिन हीरामंडी के बाद लाखों में लाइक्स मिलने लगे। 15 दिनों में 183k से 1.4M फॉलोअर्स हासिल कर लिए हैं।
ताहा हर दिन 40 कॉल करते थे। पिछले 6 सालों से कास्टिंग डायरेक्टर्स को कॉल कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी ताहा का फोन नहीं उठाया।
ताजदार के रोल के बाद ताहा नेशनल क्रश बन चुके हैं।उनकी एक्टिंग और लुक के चर्चे चारों तरफ हैं। नील नितिन मुकेश और इरफ़ान खान के बेटे बाबिल ने ताहा को पहली बार फोन कर बधाई दिया।