लड़की नहीं ये लड़का सभी का क्रश, Heeramandi के ताजदार धड़का रहे दिल
Hindi

लड़की नहीं ये लड़का सभी का क्रश, Heeramandi के ताजदार धड़का रहे दिल

मनीषा अदिति के साथ ताहा को भी मिल रहा प्यार
Hindi

मनीषा अदिति के साथ ताहा को भी मिल रहा प्यार

हीरामंडी के ताजदार यानी की ताहा शाह बदुशा नेशनल क्रश बन चुके हैं। सीरीज़ में जितनी तारीफ मनीषा, सोनाक्षी, अदिति, ऋचा की हो रही उतनी ही तारीफ ताहा शाह की हो रही।

 

Image credits: our own
14 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद मिली कामयाबी
Hindi

14 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद मिली कामयाबी

ये कामयाबी ताहा के लिए वन नाइट स्टारडम नहीं है बल्कि 14 साल के बनवास के बाद उनको ये सफलता मिली है। इसका खुलासा  ताहा शाह बदुशा ने एक इंटरव्यू में किया है।

 

Image credits: our own
14 साल से दे रहे थे ऑडिशन
Hindi

14 साल से दे रहे थे ऑडिशन

ताहा इंडस्ट्री में 14 सालों से हैं। कॉन्टेक्ट्स बनाने के लिए बॉलीवुड पार्टी में जाते थे, ऑडिशन की लम्बी लाइन में लगते थे लेकिन संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। 

 

Image credits: our own
Hindi

ऑडिशन स्कैम में बर्बाद हुए पैसे

कई बार ऑडिशन के लिए ताहा ने  4000 से 10,000 रुपये तक दिए।तीन-चार बार स्कैम का शिकार हुए। पैसे लेने के अगले दिन पूरा ऑफिस गायब हो जाता था।

 

Image credits: our own
Hindi

गुड लुक बना रिजेक्शन का रीज़न

 गुड लुक्स की वजह से ताहा को ना तो फिल्में मिलती थीं और ना ही ऑडिशन लिए जाते थे। कुछ को लगता था कि अगर वो अच्छे दिखते हैं तो  एक्टिंग अच्छी नहीं करते होंगे।  

 

Image credits: our own
Hindi

15 दिन में एक मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर

पिछले 5-6 सालों से  इंस्टाग्राम पोस्ट पर ताहा को  500 लाइक  मिलते थे, लेकिन हीरामंडी के बाद  लाखों में लाइक्स मिलने लगे। 15 दिनों में 183k से 1.4M फॉलोअर्स हासिल कर लिए हैं।

Image credits: our own
Hindi

एक दिन में 40 कॉल करते थे

ताहा हर दिन 40 कॉल करते थे।  पिछले 6 सालों से कास्टिंग डायरेक्टर्स को कॉल कर रहे हैं लेकिन  उन्होंने कभी ताहा का फोन नहीं उठाया।

Image credits: our own
Hindi

डीएम में मिल रहे हैं बड़े स्टार्स के मेसेज

ताजदार के रोल के बाद ताहा नेशनल क्रश बन चुके हैं।उनकी एक्टिंग और लुक के चर्चे चारों तरफ हैं। नील नितिन मुकेश और इरफ़ान खान के बेटे बाबिल ने ताहा को पहली बार फोन कर बधाई दिया।  

Image credits: our own

प्रियंका,दीपिका भी फेल, Cannes 2024 में शार्क टैंक जज का दिखा हॉट लुक

लड़के करेंगे इश्क का इजहार जब पहनेंगी Nushrratt Bharuccha के ब्लाउज

चॉल में पैदा हुए,10000 ऑडिशन में हुए रिजेक्ट-आज हैं हाइएस्ट पेड एक्टर

Cannes में सुंदर नहीं चुड़ैल जैसी नजर आई ये हसीनाएं, ग्रीन होंठ और...