लड़की नहीं ये लड़का सभी का क्रश, Heeramandi के ताजदार धड़का रहे दिल
lifestyle May 16 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
मनीषा अदिति के साथ ताहा को भी मिल रहा प्यार
हीरामंडी के ताजदार यानी की ताहा शाह बदुशा नेशनल क्रश बन चुके हैं। सीरीज़ में जितनी तारीफ मनीषा, सोनाक्षी, अदिति, ऋचा की हो रही उतनी ही तारीफ ताहा शाह की हो रही।
Image credits: our own
Hindi
14 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद मिली कामयाबी
ये कामयाबी ताहा के लिए वन नाइट स्टारडम नहीं है बल्कि 14 साल के बनवास के बाद उनको ये सफलता मिली है। इसका खुलासा ताहा शाह बदुशा ने एक इंटरव्यू में किया है।
Image credits: our own
Hindi
14 साल से दे रहे थे ऑडिशन
ताहा इंडस्ट्री में 14 सालों से हैं। कॉन्टेक्ट्स बनाने के लिए बॉलीवुड पार्टी में जाते थे, ऑडिशन की लम्बी लाइन में लगते थे लेकिन संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था।
Image credits: our own
Hindi
ऑडिशन स्कैम में बर्बाद हुए पैसे
कई बार ऑडिशन के लिए ताहा ने 4000 से 10,000 रुपये तक दिए।तीन-चार बार स्कैम का शिकार हुए। पैसे लेने के अगले दिन पूरा ऑफिस गायब हो जाता था।
Image credits: our own
Hindi
गुड लुक बना रिजेक्शन का रीज़न
गुड लुक्स की वजह से ताहा को ना तो फिल्में मिलती थीं और ना ही ऑडिशन लिए जाते थे। कुछ को लगता था कि अगर वो अच्छे दिखते हैं तो एक्टिंग अच्छी नहीं करते होंगे।
Image credits: our own
Hindi
15 दिन में एक मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर
पिछले 5-6 सालों से इंस्टाग्राम पोस्ट पर ताहा को 500 लाइक मिलते थे, लेकिन हीरामंडी के बाद लाखों में लाइक्स मिलने लगे। 15 दिनों में 183k से 1.4M फॉलोअर्स हासिल कर लिए हैं।
Image credits: our own
Hindi
एक दिन में 40 कॉल करते थे
ताहा हर दिन 40 कॉल करते थे। पिछले 6 सालों से कास्टिंग डायरेक्टर्स को कॉल कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी ताहा का फोन नहीं उठाया।
Image credits: our own
Hindi
डीएम में मिल रहे हैं बड़े स्टार्स के मेसेज
ताजदार के रोल के बाद ताहा नेशनल क्रश बन चुके हैं।उनकी एक्टिंग और लुक के चर्चे चारों तरफ हैं। नील नितिन मुकेश और इरफ़ान खान के बेटे बाबिल ने ताहा को पहली बार फोन कर बधाई दिया।