Lifestyle

छोटे ब्रेस्ट के लिए कॉपी करें Tamannaah Bhatia के ब्लाउज, लगेंगी बवाल

Image credits: our own

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज (Sweetheart neckline Blouse)

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज ट्रेंड में है। यह ग्लैमरस लुक देता है और साथ ही इसमें स्मॉल ब्रेस्ट बड़े नजर आते हैं क्योंकि इसमें सारा फोकस नेक की ओर रहता है।

Image credits: our own

ब्रॉलेस ब्लाउज डिजाइन( bralet blouse design)

लीन बॉडी गर्ल्स के लिए ब्रॉलेस ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट होता है। इस तरह के ब्लाउज फैशन में भी है और इससे स्मॉल ब्रेस्ट हैवी नजर आता है।

Image credits: our own

डीप यू शेप ब्लाउज डिजाइन (Deep u shape Blouse Design)

स्मॉल ब्रेस्ट के लिए डीप यू शेप ब्लाउज डिजाइन रीक्रिएट कर सकती हैं। ब्लाउज के लोअर मिडिल में की होल डिजाइन ब्लाउज को अट्रैक्टिव बना रहा है। इस डिजाइन मे स्मॉल ब्रेस्ट बड़े लगेंगे।

Image credits: our own

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन (Butterfly Blouse Design)

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन लहंगे पर ज्यादा सुंदर लगता है। इसमें सारा फोकस नेकलाइन पर रहता है।

Image credits: our own

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन (Noodle Strap Blouse Design)

डीप यू शेप नूडल् स्ट्रैप  ब्लाउज डिजाइन में आपका नेक का एरिया इतना ब्रेड लगता है की सबकी नजरें आपकी नेट पर रहती है। स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल्स के लिए यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: our own

फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन (Flower Cut Blouse Design)

तमन्ना भाटिया का फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल्स के लिए बेस्ट है। फ्लावर कट ब्लाउज में क्लीवेज फ्लॉन्ट करने का मौका मिलता है।

Image credits: our own

लूज डेनिम प्लाजो के साथ पहनें 7 ट्रेंडी टॉप,टी-शर्ट, लगेंगी सबसे जुदा

गर्मी होगी छूमंतर, पहने Archana puran Singh जैसे 8 Kaftan कुरता

डोल जाएगा दीदी का देवर! Party लुक के लिए कैरी करें 7 Off Shoulder Gown

बच्चों में रैश चोट का इलाज है ब्रेस्टमिल्क, जानिए डॉक्टर ने क्या बताया