Lifestyle

लूज डेनिम प्लाजो के साथ पहनें 7 ट्रेंडी टॉप,टी-शर्ट, लगेंगी सबसे जुदा

Image credits: social media

1. बलून स्लीव्स टॉप

दीपिका पादुकोण की तरह आप लूज जींस के साथ पफ स्लीव्स या Balloon Sleeves टॉप कैरी कर सकती हैं। साथ में हूप्स लुक इनहेंस करेगा। 

Image credits: social media

2. क्रॉप टॉप के साथ कॉटन ब्लेजर

लूज डेनिम के साथ गर्मियों में कॉटन कोट पहना जा सकता है। एलिगेंट लुक के लिए कानों में गोल्डन हूप्स टीमअप करें। 

Image credits: social media

3. स्लीवलेस क्रॉप टॉप

फंकी लुक के लिए लूज डेनिम प्लाजो के साथ आप स्लीलेस क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं। साथ में स्पोस्ट्स शूज खूब जचेंगे।

Image credits: social media

4. डेनिम फ्रिल टॉप

अनुष्का शर्मा की तरह गॉर्जियस लुक के लिए फ्रिल डेनिम टॉप डेनिम लूज प्लाजो के साथ पहनें। 

Image credits: social media

5. हॉरिजेंटल ब्लैक व्हाइट स्ट्राइप क्रॉप टॉप

Black White Stripes डेनिम से साथ कम्प्लीट लुक देते हैं। अगर आपको रिवीलिंग और डैशिंग लुक पसंद है तो क्रॉप टॉप के साथ डेनिम जैकेट भी कैरी करें। 

Image credits: social media

6. लूज डेनिम प्लाजो के साथ साटन शर्ट

रेड साटन शर्ट के साथ ब्लू डेनिम लूज प्लाजो आप ऑफिस लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media

8. कटआउट क्रॉप टॉप विद पफ स्लीव्स

लूज डेनिम के साथ  पफ स्लीव्स Cutout Crop Top पार्टीवियर के लिए बेस्ट लुक है। साथ में रेड सैंडिल से लुक कम्प्लीट करें। 

Image credits: social media

गर्मी होगी छूमंतर, पहने Archana puran Singh जैसे 8 Kaftan कुरता

डोल जाएगा दीदी का देवर! Party लुक के लिए कैरी करें 7 Off Shoulder Gown

बच्चों में रैश चोट का इलाज है ब्रेस्टमिल्क, जानिए डॉक्टर ने क्या बताया

हार्दिक पांड्या की बीवी की 8 वेस्टर्न ड्रेस, सिंपल से बना देंगी Hot