ट्रेडिशन हो या फिर कैजुअल हर साड़ी के साथ कैरी करें ये डिजाइनर ब्लाउज
Hindi

ट्रेडिशन हो या फिर कैजुअल हर साड़ी के साथ कैरी करें ये डिजाइनर ब्लाउज

प्रिंटेड ब्लाउज
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज

 वॉर्डरोब में कुछ ऐसे ब्लाउज जरुर होने चाहिए। जिसे आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकें। प्रिंटेड ब्लाउज लगभग हर महिला के पास होता है। ये ब्लाउज सिंपल साड़ी को हैवी लुक देता है। 

Image credits: pinterest
नो स्लीव ब्लू ब्लॉक प्रिंट
Hindi

नो स्लीव ब्लू ब्लॉक प्रिंट

नो स्लीव ब्लू ब्लॉक प्रिंट कंट्रास्ट साड़ी के साथ काफी फबते हैं। आप व्हाइट और ब्लू साड़ी के साथ इन्हें पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
झालीदार आस्तीन ब्लाउज
Hindi

झालीदार आस्तीन ब्लाउज

झालीदार आस्तीन ब्लाउज काफी स्टाइलिश होते हैं। ये दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन साड़ी के कॉम्बिनेशन के साथ परफेक्ट बैठते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। ये साड़ी को रॉयल लुक देते हैं। इसे आप पार्टी से लेकर कैजुअल तौर पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

व्रैप-क्रैप ब्लाउज

अगर आप वर्किंग वुमेन हैं तो व्रैप-क्रैप ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट है। ये ब्लाउज आपको सेसी और बोल्ड लुक देता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पब ब्लाउज

पफ ब्लाउज काफी ट्रैंड में हैं। इन्हें सिंपल साड़ी से लेकर हैवी साड़ी तक के साथ पहना जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

बनाररसी ब्लाउज

अनमैरिड गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक ज्यादातर महिलाओं को बनारसी ब्लाउज काफी पसंद है। इसलिए ये भी आपकी वॉर्डरोब में जरुर होना चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर ब्लाउज

कॉलर ब्लाउज बोल्ड पर्सनालिटी देने के लिए परफेक्ट है। ये साड़ी को ग्लैमरस लुक देने का काम करता है। 

Image credits: pinterest

शुगर पेशेंट न हो परेशान, इस बार राखी पर दिल खोल कर खाएं ये मिठाईयां

ईशा गुप्ता के ये गाउन पहनकर गिराएं हुस्न की बिजली, फ्लॉन्ट करें फिगर

Raksha Bandhan 2023: इन स्टाइलिश डिजाइन संग पक्का करें मेहंदी का रंग

Raksha Bandhan 2023: राखी से पहले लगाएं ये फेसपैक, दमक उठेगा चहेरा