बसंत पचंमी पर सबसे अलग दिखना है,तो काजोल की तरह येलो साड़ी संग श्रग कैरी कर सकती हैं। ये सिंपल-सोबर लुक देने के साथ स्टाइलिश भी लगता है।
बसंत पंचमी पर पीले कपड़े पहनें जाते हैं। आप भी काजोल की तरह वन स्ट्रिप लॉन्ग कुर्ती को ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में इस पैर्टन की कुर्ती 700-800 के अंदर मिल जाएगी।
सिल्क साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होती है। डिफरेंट लुक के लिए आप कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। सेटल ज्वेलरी संग लुक खिल उठेगा।
इन दिनों मैक्सी ड्रेस का क्रेज है। अगर आप मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद करती है काजोल की तरह बलून स्लीव्स वाली ड्रेस खरीदें। जिसे आप मिनिमल मेकअप संग वियर कर सकती हैं।
बसंत पंचमी पर किसी इवेंट में जाना है तो शिमरी साड़ी बेस्ट है। ये लुक को हाइलाइट करने के साथ लाइटवेटेड होती है। आप मिनिमल मेकअप संग इसे वियर करें।
कम पैसों में स्टाइलिश दिखने के लिए ऑर्गेंजा साड़ी बेस्ट है। मार्केट में काजोल जैसी साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप ज्वेलरी और मेकअप से हैवी लुक दे सकती हैं।
बसंत पंचमी पर स्टाइलिश दिखना है तो काजोल के लॉन्ग कोट से इंसिप्रेशन लें। मार्केट में फ्लोरल प्रिंट के ऐसे कोट आराम से मिल जाएंगे।
अगर आप बसंत पंचमी पर येलो कलर नहीं पहनना चाहती हैं तो काजोल की तरह गोल्डन साड़ी पहन सकती हैं। आप स्लीवलेस ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक संग इसे वियर करें।