बसंत पंचमी पर खिलेंगी आप,पहनें Kajol के 10 साड़ी-सूट
Hindi

बसंत पंचमी पर खिलेंगी आप,पहनें Kajol के 10 साड़ी-सूट

साड़ी विद श्रग
Hindi

साड़ी विद श्रग

बसंत पचंमी पर सबसे अलग दिखना है,तो काजोल की तरह येलो साड़ी संग श्रग कैरी कर सकती हैं। ये सिंपल-सोबर लुक देने के साथ स्टाइलिश भी लगता है। 

Image credits: instagram
लॉन्ग कुर्ती
Hindi

लॉन्ग कुर्ती

बसंत पंचमी पर पीले कपड़े पहनें जाते हैं। आप भी काजोल की तरह वन स्ट्रिप लॉन्ग कुर्ती को ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में इस पैर्टन की कुर्ती 700-800 के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
सिल्क साड़ी
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होती है। डिफरेंट लुक के लिए आप कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। सेटल ज्वेलरी संग लुक खिल उठेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैक्सी ड्रेस

इन दिनों मैक्सी ड्रेस का क्रेज है। अगर आप मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद करती है काजोल की तरह बलून स्लीव्स वाली ड्रेस खरीदें। जिसे आप मिनिमल मेकअप संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

बसंत पंचमी पर किसी इवेंट में जाना है तो शिमरी साड़ी बेस्ट है। ये लुक को हाइलाइट करने के साथ लाइटवेटेड होती है। आप मिनिमल मेकअप संग इसे वियर करें। 

Image credits: our own
Hindi

ऑर्गंजा साड़ी

कम पैसों में स्टाइलिश दिखने के लिए ऑर्गेंजा साड़ी बेस्ट है। मार्केट में काजोल जैसी साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप ज्वेलरी और मेकअप से हैवी लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग कोट

बसंत पंचमी पर स्टाइलिश दिखना है तो काजोल के लॉन्ग कोट से इंसिप्रेशन लें। मार्केट में फ्लोरल प्रिंट के ऐसे कोट आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

अगर आप बसंत पंचमी पर येलो कलर नहीं पहनना चाहती हैं तो काजोल की तरह गोल्डन साड़ी पहन सकती हैं। आप स्लीवलेस ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक संग इसे वियर करें। 

Image credits: Instagram

40+ में बरकरार रहेगा जादू,स्टाइल करें Nushrat Bharucha के आउटफिट

1 साल भी नहीं चली दूसरी शादी, जल्द तलाक लेगी ये एक्ट्रेस

लगेंगी अप्सरा ! जब पहन कर निकलेंगी जेनिफ़र विंगेट स्टाइल झुमके

35+ में भी लगेंगी Hot ,फॉलो करें Kriti Sanon का डाइट प्लान