टॉप क्रिकेटर की बहू हैं सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम ! हो चुका है तलाक
lifestyle Feb 12 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
फैशन डिज़ाइनर हैं सानिया की बहन अनम
सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम मिर्जा लग्जरी लाइफ में कई हसीनाओं को टक्कर देती हैं। अनम मिर्जा एक फेमस यूट्यूबर और फैशन डिजाइनर हैं।
Image credits: our own
Hindi
शादी टूटने से आईं थी चर्चा में
अनम अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल अनम लाइमलाइट में तब आई थी जब उनकी पहली शादी टूटी थी।
Image credits: our own
Hindi
बड़े बिज़नेस मैं से हुई थी शादी
अनम ने साल 2016 में हैदराबाद के बिजनेसमैन अकबर रशीद से शादी की थी। दोनों की शादी एक रॉयल वेडिंग थी, जिसमें बी-टाउन के कई सितारे ने भी शिरकत की थी
Image credits: our own
Hindi
शादी के 2 साल बाद हुआ तलाक
लेकिन अनम और रशीद का प्यार भरा रिश्ता दो साल में ही अनबन में बदल गया। जिसकी वजह से उन्होंने तलाक ले लिया।
Image credits: our own
Hindi
अज़हरुद्दीन के बेटे से हुई शादी
इसके बाद अनम की जिंदगी में इंडियन टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असदुद्दीन आए। अनम और असद ने साल 2019 में शादी कर ली। उनके पास एक प्यारी सी बेटी हैं।
Image credits: our own
Hindi
फैशन कम्पनी की फॉउंडर हैं अनम
दरअसल अनम मिर्जा lablebazar.com कंपनी की को फाउंडर है है और यह एक फैशन कंपनी है। जिसका मुंबई और हैदराबाद में काफी बड़ा नाम है।
Image credits: our own
Hindi
40 मिलियन डॉलर है नेटवर्थ
अनम मिर्जा की टोटल नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर के करीब है अगर इसे भारतीय करेंसी में देखा जाए तो यह पैसा 332 करोड़ रुपए बैठता है