2024 की सबसे हाई प्रोफाइल शादी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की है। अनंत लेडी लव राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई क शादी रचाएंगे उससे पहले 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे।
Image credits: Getty
Hindi
प्री वेडिंग फंक्शन में VVIP का मजमा
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में देश नहीं विदेश से VVIP गेस्ट शामिल हुए हैं। ट्रंप की बेटी इवांका,मार्क जुकरबर्ग और रिहाना भारत आई हैं। वहीं बी टाउन सेलेब्स भी जामनगर पहुंचे।
Image credits: Social media
Hindi
अनंत के लिए मुकेश-नीता अंबानी का परफॉर्मेंस
छोटे बेटे को यादगार बनाने के लिए मुकेश और नीता अंबानी भी कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने अनंत अंबानी के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस तैयार किया है। दोनों डांस करते नजर आएंगे।
Image credits: instagram@_ishaambanipiramal
Hindi
रोमांटिक डांस करेंगे मुकेश-नीता अंबानी
अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में मुकेश और नीता अंबानी की स्पेशल डांस परफॉर्मेंस होगी। जहा कपल ओल्ड सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आएगा।
Hindi
इस गाने पर डांस करेगी नीता अंबानी
नीता अंबानी प्यार हुआ इकरार हुआ गाने पर मुकेश अंबानी के साथ स्पेशल डांस करेंगी। इसके लिए उन्होंने खास प्रिपेशन की है। नीता अंबानी का डांस देखने के लिए हर एक्साइटेड है।
Image credits: instagram@_ishaambanipiramal
Hindi
इंगेजमेंट भी दी स्पेशल परफार्मेंस
इससे पहले राधिका अनंत की इंगेजमेंट भी अनंत अंबानी और मुकेश अंबानी ने परफॉर्मेंस दी थी हालांकि उस वक्त उनके साथ ईशा और आकाश भी थे। दोनों ने जमकर बेटे-बहू पर प्यार लुटाया था।
Image credits: GOOGLE
Hindi
12 जुलाई को शादी करेंगे अनंत-राधिका
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन भले अभी हो रहे हो लेकिन दोनों की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। जिसके लिए अंबानी फैमिली तैयारियों में जुटी हुई है।