जामनगर में इन सेलिब्रिटी का स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक देखते रह जाएंगे आप..
Hindi

जामनगर में इन सेलिब्रिटी का स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक देखते रह जाएंगे आप..

हॉट पिंक दुपट्टे में कमाल दिखी करीना कपूर
Hindi

हॉट पिंक दुपट्टे में कमाल दिखी करीना कपूर

करीना कपूर और करिश्मा कपूर जामनगर एयरपोर्ट पर गॉर्जियस लुक में दिखीं। करीना ने ग्रे सूट विद हॉट पिंक दुपट्टा कैरी किया था। साथ में  Tote Bag भी कैरी किया था। 

Image credits: own
Bell-bottom में गॉर्जियस लगी रानी मुखर्जी
Hindi

Bell-bottom में गॉर्जियस लगी रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने ब्लू डेनिम waistcoat के साथ लाइट ब्राउन Bell-bottom Trousers से लुक कम्प्लीट किया। ओवरसाइज्ड ब्लेजर उनपर फब रहा था। 

Image credits: our own
इंटरनेट सेंसेशन ओरी का कमाल लुक
Hindi

इंटरनेट सेंसेशन ओरी का कमाल लुक

इंटरनेट सेंसेशन ओरी पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई थीं। ओरी ने  ‘I am a Liver’ सिग्नेचर की टी शर्ट पहनी थी। लूज फिटिंग डेनिम,ब्लैक एंड वाइट स्नीकर्स में ओरी कमाल लग रहे थे।

Image credits: our own
Hindi

पिंक मे हॉट लगीं खुशी कपूर

'आर्चीज' एक्ट्रेस खुशी कपूर पिंक क्रॉप टॉप और लोअर मे हॉट लग रही थी। 

Image credits: our own
Hindi

रणबीर-दीपिका का व्हाइट लव

रणवीर सिंह ने व्हाइट स्वेटशर्ट के साथ ही वेल फिटेड जींस पहनी थी। वहीं दीपिका पादुकोण ने लूज फिटिंग मैक्सी ड्रेस के साथ oversized knitted sweater कैरी किया था। 

Image credits: our own
Hindi

श्रृद्धा कपूर की प्यारी स्माल

श्रृद्धा कपूर की प्यारी स्माइल स्टाइलिश ड्रेस पर भारी पड़ रही थी। लूज ग्रे पैंट विट व्हाइट फुल स्लीव्स टॉप से श्रृद्दा कपूर के एयरपोर्ट लुक को पूरा किया।

Image credits: our own
Hindi

मिस्टर परफेक्शनिस्ट का अफगानी लुक

आमिर खान अफगानिस्तान पैंट और क्रीम कलर जैकेट में एकदम स्टाइलिश लग रहे थे। हैवी शू उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है। 

Image credits: our own

बेटे के लिए Mukesh-Nita Ambani का रोमांटिक डांस,यहां देखें Video

भतीजे को आशीर्वाद देने फैमिली संग पहुंचे Anil Ambani,देखें Photos

Trump की बेटी इवांका से MS धोनी तक,जामनगर पहुंचे ये VIP सितारे

अनंत के लिए Mukesh Amban ने लुटाए करोड़ों,Rihanna की फीस उड़ा देगी होश