चाय छोड़ने में हो रही है दिक्कत? एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आजमाएं

Lifestyle

चाय छोड़ने में हो रही है दिक्कत? एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आजमाएं


 

Image credits: Getty
<p>सुबह उठते ही चाय न मिले तो दिन की शुरुआत अधूरी लगती है? ऑफिस का तनाव हो या घर की टेंशन, चाय पीकर सब ठीक लगता है? अगर ऐसा है तो आप चाय की लत के शिकार हो सकते हैं। </p>

क्या आप हैं चाय की लत के शिकार?

सुबह उठते ही चाय न मिले तो दिन की शुरुआत अधूरी लगती है? ऑफिस का तनाव हो या घर की टेंशन, चाय पीकर सब ठीक लगता है? अगर ऐसा है तो आप चाय की लत के शिकार हो सकते हैं। 

Image credits: Getty
<p>लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अधिक मात्रा में चाय पीना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है?</p>

अधिक चाय सेहत को पहुंचाता है नुकसान

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अधिक मात्रा में चाय पीना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है?

Image credits: Getty
<p>अधिक चाय पीने से अनिद्रा की समस्या हो सकती है। पेट में कब्ज, दर्द और सीने में जलन हो सकती है। ज्यादा चाय से घबराहट महसूस हो सकती है। खाने को सही तरीके से पचने नहीं देता।</p>

चाय पीने के नुकसान (Side Effects of Tea)

अधिक चाय पीने से अनिद्रा की समस्या हो सकती है। पेट में कब्ज, दर्द और सीने में जलन हो सकती है। ज्यादा चाय से घबराहट महसूस हो सकती है। खाने को सही तरीके से पचने नहीं देता।

Image credits: Getty

चाय की लत से कैसे छुटकारा पाएं?

डॉक्टर के अनुसार, किसी भी चीज को अचानक छोड़ने से बॉडी पर निगेटिव असर पड़ सकता है। यदि डेली 7-8 कप चाय पीते हैं, तो इसे धीरे-धीरे कम करके 2-3 कप करें।

Image credits: Getty

धीरे-धीरे खत्म करें आदत

एक सप्ताह बाद इसे 1 कप तक सीमित करें। धीरे-धीरे इस आदत को खत्म करने से सिरदर्द और थकान जैसी समस्याएं नहीं होंगी।
 

 

Image credits: Getty

चाय का हेल्दी विकल्प तलाशें

ग्रीन टी या हर्बल टी न केवल चाय की लत छुड़ाने में मदद करते हैं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। हेल्दी ड्रिंक्स जैसे नारियल पानी, डिटॉक्स वाटर, या नींबू पानी का सेवन करें।

Image credits: Getty

पर्याप्त नींद लें

सुबह उठते ही चाय की जरूरत महसूस होती है क्योंकि शरीर पूरी तरह से आराम नहीं कर पाता। पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है। इससे आप दिनभर ऊर्जावान महसूस करेंगे। चाय की craving कम होगी।

Image credits: Pinterest

चाय छोड़ने के लिए एक्सपर्ट की सलाह

अगर चाय की लत छोड़ने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर या डाइटिशियन की मदद लें। किसी भी आदत को तुरंत छोड़ना मुश्किल हो सकता है, इसलिए धैर्य रखें और छोटे-छोटे बदलाव लाएं।

Image credits: Getty

खाने के बाद तेज वॉक करें या धीमे? जानें एक्सपर्ट की राय

ब्लूबेरी: आपकी त्वचा को बनाएगा हेल्दी और ग्लोइंग, जानें 5 फायदे

खाली पेट हल्दी पानी पीने के 5 बड़े फायदे, जानें सेवन करने का सही तरीका

मूंगफली से ज्यादा फायदेमंद इसका छिलका, जानें इसके अनगिनत फायदे