होली के बाद भी स्किन की नहीं खोएगी चमक, बस ट्राई करें ये टिप्स
Hindi

होली के बाद भी स्किन की नहीं खोएगी चमक, बस ट्राई करें ये टिप्स

होली में स्किन केयर है जरूरी
Hindi

होली में स्किन केयर है जरूरी

होली में भले ही आप स्किन को जितना भी बचा लें, केमिकल रंग तो उनमें पड़ ही जाते हैं। ऐसे में होली में स्किन केयर करना बहुत जरूरी है। 
 

Image credits: pinterest
सनस्क्रीन से कर ले स्किन को कवर
Hindi

सनस्क्रीन से कर ले स्किन को कवर

होली खेलने से पहले स्किन को डैमेज प्रूफ बनाना जरूरी है। रंग लगने से पहले ही स्किन में सनस्क्रीन जरूर लगा लें। ये त्वचा को धूप के बैड इफेक्ट से बचाएगी। 

Image credits: pinterest
स्किन पोर्स को कर लें बंद
Hindi

स्किन पोर्स को कर लें बंद

अगर आप होली खेलने से पहले कुछ देर तक स्किन में आइस क्यूब रगडेंगे तो स्किन पोर्स बंद हो जाएंगे। इससे केमिकल रंग स्किन के अंदर नहीं पहुंच पाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

होली में न भूलें स्किन मॉइश्चराइज करना

वैसे तो स्किन को रोजाना  मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है लेकिन होली के दिन इसकी खास जरूरत पड़ती है।  आलमंड ऑयल या फिर मस्टर्ड ऑयल का इस्तेमाल स्किन और हेयर में करें।

Image credits: pinterest
Hindi

न पहने स्लीवलेस ड्रेस

अक्सर लोग होली के दिन स्लीवलेस ड्रेस या फिर हाफ पैंट पहनते हैं। होली में स्किन की देखभाल के लिए फुल स्लीव्स जरूर पहनें। ऐसा करने से काफी हद तक रंग स्किन में नहीं लग पाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

रंग को करें तुरंत साफ

जैसे ही होली खेल लें उसके तुरंत बाद रंगों को साफ कर लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्किन में ग्लो नहीं आएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

रंग हटाने के बाद फिर से करें स्किन मॉइश्चराइज

रंगों को शरीर और बालों से हटाने के बाद दोबारा स्किन को  मॉइश्चराइज करें। ऐसा करने से स्किन में सूखापन नहीं आता है। अब होली के बाद भी आपकी स्किन एकदम दमक उठेगी।

Image credits: pinterest

एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट संग खिलेगी Tamannaah Bhatia की 10 Jewellery

Neha Sharma जैसी दिखेंगी हॉट,वियर करें 10 Blouse Designs

रखना है खुद को फिट तो आज से फॉलो करें मानुषी छिल्लर का डाइट प्लान

गर्मियों में लगेंगी Hot, कॉपी करें Taapsee के स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन