हल्दी में सुरभि चंदना की तरह येलो नहीं बल्कि पहनें ये पेस्टल कलर
lifestyle Mar 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
सुरभि चंदना ने ट्रेडीशनल पीले के बजाय चुना पर्पल रंग
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने हाल हीं में शादी की है। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। सुरभि ने हल्दी में ट्रेडीशनल पीले के बजाय पर्पल रंग को चुना।
Image credits: social media
Hindi
हल्दी में फॉलो कर सकते हैं पेस्टल कलर
हल्दी में पीला रंग ज्यादातर लोग पहनते हैं। अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं तो सुरभि चंदना के हल्दी लुक को फॉलो कर सकते हैं। पेस्टल कलर हल्दी में खूब जंचेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रैपलेस चोली में गॉर्जियस हल्दी वाला लुक
सुरभि ने हल्दी के लिए स्ट्रैपलेस चोली के साथ पर्पल रंग का लहंगा चूज किया था। चोली में बीड्स वर्क दिख रहा है। साथ ही यूनीक हेयर स्टाइल और चूड़िया पहनी थी।
Image credits: social media
Hindi
आलिया का पिंक-व्हाइट नेट लहंगा
आलिया भट्ट का ये लुक यकीनन हल्दी के लिए परफेक्ट है। आप भी हल्दी फंक्शन में लाइट पिंक कलर के ब्लाउज के साथ नेट लहंगा से लुक इनहेंस कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हल्दी में पहनें फ्लोरल प्रिंट
अगर आपको हल्दी सेरेमनी में पीले से हटकर कुछ अलग रंग ट्राय करना है तो मानुषी छिल्लर का रेड फ्लोरल ब्लाउज संग लहंगा पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट एंड एम्ब्रॉयडरी वर्क
अगर कुछ नया ट्राय करने का मन है तो एम्ब्रॉयडरी लहंगा भी पहना जा सकता है। हीना खान ने फ्लोरल ज्वेलरी के साथ लुक पूरा किया है।