Lifestyle

हल्दी में सुरभि चंदना की तरह येलो नहीं बल्कि पहनें ये पेस्टल कलर

Image credits: social media

सुरभि चंदना ने ट्रेडीशनल पीले के बजाय चुना पर्पल रंग

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने हाल हीं में शादी की है। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। सुरभि ने हल्दी में ट्रेडीशनल पीले के बजाय पर्पल रंग को चुना। 

Image credits: social media

हल्दी में फॉलो कर सकते हैं पेस्टल कलर

हल्दी में पीला रंग ज्यादातर लोग पहनते हैं। अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं तो सुरभि चंदना के हल्दी लुक को फॉलो कर सकते हैं। पेस्टल कलर हल्दी में खूब जंचेगा।

Image credits: social media

स्ट्रैपलेस चोली में गॉर्जियस हल्दी वाला लुक

सुरभि ने हल्दी के लिए स्ट्रैपलेस चोली के साथ पर्पल रंग का लहंगा चूज किया था। चोली में बीड्स वर्क दिख रहा है। साथ ही यूनीक हेयर स्टाइल और चूड़िया पहनी थी।

Image credits: social media

आलिया का पिंक-व्हाइट नेट लहंगा

आलिया भट्ट का ये लुक यकीनन हल्दी के लिए परफेक्ट है। आप भी हल्दी फंक्शन में लाइट पिंक कलर के ब्लाउज के साथ नेट लहंगा से लुक इनहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: social media

हल्दी में पहनें फ्लोरल प्रिंट

अगर आपको हल्दी सेरेमनी में पीले से हटकर कुछ अलग रंग ट्राय करना है तो मानुषी छिल्लर का रेड फ्लोरल ब्लाउज संग लहंगा पहन सकती हैं। 

Image credits: social media

फ्लोरल प्रिंट एंड एम्ब्रॉयडरी वर्क

अगर कुछ नया ट्राय करने का मन है तो एम्ब्रॉयडरी लहंगा भी पहना जा सकता है। हीना खान ने फ्लोरल ज्वेलरी के साथ लुक पूरा किया है। 

Image credits: social media

Office में स्टाइल रहेगा बरकरार,पहनें Ananya Panday के Summer Outfits

शौहर कहेंगे सुब्हानल्लाह, ईद में पहनें करिश्मा कपूर के अनारकली सूट

परियों की रानी सा आएगा फील जब पहनेंगी सारा अली खान के पर्ल ब्लाउज

गर्मी में होगा ठंडक का एहसास,पहनें Anupamaa की किंजल के Blouse Designs