Hindi

व्हाइट कलर में हुस्न परी लगेंगी आप, पहनें Tripti Dimri के आउटफिट

Hindi

ऑफ व्हाइट स्टोन लहंगा

इन दिनों ऑफ व्हाइट कलर शादी के लिए बेस्ट है। अदर आप दुल्हन की बहन हैं ये ऐसा लहंगा पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी लहंगे को ब्रालेट ब्लाउज और नेकलेस के साथ पेयर किया है। 

Image credits: insta
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

तृप्ती डमरी ऑर्गेजा साड़ी में हसीन लग रही हैं। आपको मार्केट में बजट के मुताबिक डिजाइनर साड़ियां मिल जाएंगी। आप हैवी ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वेलवेट सूट

एक्ट्रेस ने व्हाइट सिफॉन कुर्ती को पर्पल वेलवेट दुप्टटे के साथ लिया है। आप भी ऐसा सूट ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में गॉर्जियस लगते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड सूट

शादियों में लोग ज्यादातर डार्क कलर पहनना पसंद करते हैं लेकिन अब प्रिंटेड क्लोथ्स का ट्रेंड है। आप प्रिंटेड सूट को हैवी ज्वेलरी के साथ मैचअप कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

नेट साड़ी

व्हाइट नेट साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज का कोई तोड़ नहीं। आप वेडिंग फंक्शन के लिए ऐसा लुक चुन सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल रहेगा लुक उतना खिलेगा। 

Image credits: insta
Hindi

चिकनकरी सूट

एक्ट्रेस ज्यादातर चिकनकरी सूट पहनना पसंद करती हैं। आप भी तृप्ति की तरह फुल लेंथ सूट को हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर कर अलग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

शादी के बाद पहनें 10 डिजाइनर साड़ियां, सासू मां भी होगी फैशन पर फिदा!

मिलिए भारत की ताकतवर महिलाओं से,जिनमें दो अरबपति

सहेली की शादी में लगेंगी स्टाइल क्वीन -ट्राई करें मिसेज़ कोहली की साड़ी

दो दिन में जड़ से खत्म होगी डैंड्रफ- ये है रामबाण इलाज