Lifestyle

लोहड़ी में मारेंगी लशकारे ! स्टाइल करें गॉर्जियस ऑउटफिट

Image credits: our own

पटियाला सूट

पटियाला सूट लोहड़ी परफेक्ट ड्रेस होता है। पटियाला सलवार आम सलवार के मुकाबले ज्यादा अच्छी होती है। इसे आप स्टाइलिश तरीके से कैरी कर  मैचिंग  चूड़ियां पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

पंजाबी सूट

अगर आपको सलवार सूट पहनना पसंद है, तो आप इस पंजाबी सूट को अपने आउटफिट में शामिल कर सकती हैं। क्योंकि पंजाबी सूट और बालों में लगा चुटला आपको एकदम परफेक्ट लुक दे सकता है। 

Image credits: our own

लहंगा

पीले रंग का ये लहंगा भी लोहड़ी में बहुत जंचेगा। इसके साथ परांदा मैचिंग ज्वेलरी और चूडिया पहन आप पंजाबी कुड़ी लगेंगी। 

Image credits: our own

ऑरेंज शरारा

लोहड़ी के आउटफिट में अगर आप ग्‍लैम लुक चाहती हैं तो ये शरारा ड्रेस आप कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस में  गोल्‍डन जरी वर्क है,और कानों में बड़ी सी झुमकी लुक को काफी अटैक्टिव बना रही है

Image credits: our own

पटियाला  सूट शॉर्ट कुर्ती

आपने कई पटियाला  सूट पहने होंगे लेकिन इस बार लोहड़ी पर आप ये सूट ट्राई करें। इसपर डिजाइनर शॉर्ट कुर्ती आपको एकदम पंजाब का टच देगी।

Image credits: our own

ग्रे कलर  सलवार कमीज

लोहड़ी पर ग्रे कल सूट पहन सकती हैं।सलवार कमीज के साथ सिल्‍क दुपट्टा आपको बिल्कुल अलग लुक देगा इसके साथ पंजाबी जूतियां, झुमके और मैचिंग कांच की चूडि़यां पहनें,सबकी नजर आप पर रहेगी। 

Image credits: our own

ग्रीन पटियाला

त्‍योहार के दिन  फ्लोरेसेंट ग्रीन सूट पहनना  चाहती हैं तो ये सिंपल पटियाला ट्राई कर सकती हैं। नो मेकअप लुक के साथ आप पंजाबी जूतियां कैरी करें कमाल लगेगी।   

Image credits: our own

सासू मां उतारेंगी नज़र!जब मकर संक्रांति पर पहनेंगी आलिया भट्ट की साड़िया

टाईटैनिक का बाप है Icon of the seas,किराया सुन खुला रह जायेगा मुंह

मोहल्ले में लगेंगी 'परम सुंदरी',पहनें Rakul Preet Singh के 10 लहंगे

पॉर्न इंडस्ट्री का चिट्ठा खोलने वाली एडल्ट स्टार Thaina Fields की मौत