लोहड़ी में मारेंगी लशकारे ! स्टाइल करें गॉर्जियस ऑउटफिट
lifestyle Jan 13 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
पटियाला सूट
पटियाला सूट लोहड़ी परफेक्ट ड्रेस होता है। पटियाला सलवार आम सलवार के मुकाबले ज्यादा अच्छी होती है। इसे आप स्टाइलिश तरीके से कैरी कर मैचिंग चूड़ियां पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पंजाबी सूट
अगर आपको सलवार सूट पहनना पसंद है, तो आप इस पंजाबी सूट को अपने आउटफिट में शामिल कर सकती हैं। क्योंकि पंजाबी सूट और बालों में लगा चुटला आपको एकदम परफेक्ट लुक दे सकता है।
Image credits: our own
Hindi
लहंगा
पीले रंग का ये लहंगा भी लोहड़ी में बहुत जंचेगा। इसके साथ परांदा मैचिंग ज्वेलरी और चूडिया पहन आप पंजाबी कुड़ी लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ऑरेंज शरारा
लोहड़ी के आउटफिट में अगर आप ग्लैम लुक चाहती हैं तो ये शरारा ड्रेस आप कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस में गोल्डन जरी वर्क है,और कानों में बड़ी सी झुमकी लुक को काफी अटैक्टिव बना रही है
Image credits: our own
Hindi
पटियाला सूट शॉर्ट कुर्ती
आपने कई पटियाला सूट पहने होंगे लेकिन इस बार लोहड़ी पर आप ये सूट ट्राई करें। इसपर डिजाइनर शॉर्ट कुर्ती आपको एकदम पंजाब का टच देगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रे कलर सलवार कमीज
लोहड़ी पर ग्रे कल सूट पहन सकती हैं।सलवार कमीज के साथ सिल्क दुपट्टा आपको बिल्कुल अलग लुक देगा इसके साथ पंजाबी जूतियां, झुमके और मैचिंग कांच की चूडि़यां पहनें,सबकी नजर आप पर रहेगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन पटियाला
त्योहार के दिन फ्लोरेसेंट ग्रीन सूट पहनना चाहती हैं तो ये सिंपल पटियाला ट्राई कर सकती हैं। नो मेकअप लुक के साथ आप पंजाबी जूतियां कैरी करें कमाल लगेगी।