Lifestyle

खट्टे नहीं निकलेंगे आम, यूं करें मीठे की पहचान

Image credits: social media

बाजारों में सजीं आम की दुकानें

गर्मी शुरू होते ही फलों के राजा आम की दुकानें बाजारों में सज चुकी हैं। आम की एक से बढ़कर एक प्रजातियां आपको मिल जाएंगी लेकिन ज्यादातर लोग मीठा आम पहचानने में गलती कर बैठते हैं।

Image credits: social media

कैसे पहचानें मीठा आम?

कई बार ऐसा होता है जो आम दिखने में हो बाहर से बिल्कुल सुंदर लग रहे होते हैं लेकिन स्वाद में फीके होते हैं ऐसे में जब भी आम खरीदने जाएं तो कुछ ट्रिक फॉलो आप मीठा आम खरीद सकते हैं। 

Image credits: social media

यूं करें मीठे आम की पहचान

आम खरीदने पर सबसे पहले आम को छूकर देखें अगर वह कुछ ज्यादा टाइट है तो वह मीठा नहीं होगा क्योंकि वह अभी ठीक से पका नहीं है इसलिए हमेशा हाथों से चुनकर ही आम खरीदें।

Image credits: social media

आम के तने सूंघ कर पहचानें खुशबू

दूसरा आप आम के सबसे ऊपरी हिस्से को सूंघे यंहा से मीठी भीनी खुशबू आती है,अगर ये है तो आम मीठा होगा वरना इसे कैमिकल द्वारा पकाकर बाजार में उतारा गया है। 

Image credits: social media

कभी न चुनें धारीदार आम

यदि आम में ज्यादा धारी यानी लकीरें बनी हैं तो इसे खरीदने से बचें, ऐसे आम मीठे नहीं होते हैं और स्वाद बेकार कर देते हैं तो कोशिश करें की आप बिना धारदार वाला आम खरीदें।

Image credits: social media

दाग-धब्बों-वाले आमों से बनाएं दूरी

कई बार दुकानदार दाग-धब्बे वाले आम भी ग्राहकों को बेच देते हैं लेकिन ये स्वाद में बिल्कुल भी मीठे नहीं होते हैं ये अंदर से खराब भी हो सकते हैं इसलिए ऐसा आम न खरीदें। 

Image credits: Getty

बासी आमों से भी बनाएं दूरी

कई बार बाजार में मुरझाएं और सिकुड़े हुए आम मिलते हैं ये काफी ज्यादा पुराने हो सकते हैं। ऐसे में इन्हें भी खरीदने से बचना चाहिए। 

Image credits: our own

21 बरस की Nysa Devgan के outfits देख कोई भी हो जाए क्लीन बोल्ड

खाने से लग्जरी कारों तक,कुछ ऐसे शौक रखते हैं Mukesh Ambani

जब नीता अंबानी के लिए लग्जरी कार छोड़ बस में बैठ गए थे मुकेश अंबानी..

फिर से इश्क कर बैठेंगे पतिदेव,वियर करें Divyanka Tripathi के Blouse