गर्मी शुरू होते ही फलों के राजा आम की दुकानें बाजारों में सज चुकी हैं। आम की एक से बढ़कर एक प्रजातियां आपको मिल जाएंगी लेकिन ज्यादातर लोग मीठा आम पहचानने में गलती कर बैठते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कैसे पहचानें मीठा आम?
कई बार ऐसा होता है जो आम दिखने में हो बाहर से बिल्कुल सुंदर लग रहे होते हैं लेकिन स्वाद में फीके होते हैं ऐसे में जब भी आम खरीदने जाएं तो कुछ ट्रिक फॉलो आप मीठा आम खरीद सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
यूं करें मीठे आम की पहचान
आम खरीदने पर सबसे पहले आम को छूकर देखें अगर वह कुछ ज्यादा टाइट है तो वह मीठा नहीं होगा क्योंकि वह अभी ठीक से पका नहीं है इसलिए हमेशा हाथों से चुनकर ही आम खरीदें।
Image credits: social media
Hindi
आम के तने सूंघ कर पहचानें खुशबू
दूसरा आप आम के सबसे ऊपरी हिस्से को सूंघे यंहा से मीठी भीनी खुशबू आती है,अगर ये है तो आम मीठा होगा वरना इसे कैमिकल द्वारा पकाकर बाजार में उतारा गया है।
Image credits: social media
Hindi
कभी न चुनें धारीदार आम
यदि आम में ज्यादा धारी यानी लकीरें बनी हैं तो इसे खरीदने से बचें, ऐसे आम मीठे नहीं होते हैं और स्वाद बेकार कर देते हैं तो कोशिश करें की आप बिना धारदार वाला आम खरीदें।
Image credits: social media
Hindi
दाग-धब्बों-वाले आमों से बनाएं दूरी
कई बार दुकानदार दाग-धब्बे वाले आम भी ग्राहकों को बेच देते हैं लेकिन ये स्वाद में बिल्कुल भी मीठे नहीं होते हैं ये अंदर से खराब भी हो सकते हैं इसलिए ऐसा आम न खरीदें।
Image credits: Getty
Hindi
बासी आमों से भी बनाएं दूरी
कई बार बाजार में मुरझाएं और सिकुड़े हुए आम मिलते हैं ये काफी ज्यादा पुराने हो सकते हैं। ऐसे में इन्हें भी खरीदने से बचना चाहिए।