लग जाएंगी लड़कों की लाइनें,पार्टी में पहनें Bhumi Pednekar जैसी Saree
Hindi

लग जाएंगी लड़कों की लाइनें,पार्टी में पहनें Bhumi Pednekar जैसी Saree

सीक्वेंस वर्क साड़ी
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

सीक्वेंस वर्क साड़ी हर किसी पर अच्छी लगती है। पार्टी लुक के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी संग गजब का लुक देंगे,चाहें तो सिल्वर जूलरी टीमअप करें।

Image credits: insta
ब्लैक साड़ी विद ब्रॉड नेक ब्लाउज
Hindi

ब्लैक साड़ी विद ब्रॉड नेक ब्लाउज

ब्रॉड नेक ब्लाउज हॉट लुक देते हैं। पार्टी के लिए आप इसे किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी और ऑक्सीडेंट चोकर नेकलेस पहना है जो फ्यूजन लुक दे रहा है।

Image credits: insta
शिमरी वर्क साड़ी
Hindi

शिमरी वर्क साड़ी

गोल्डन शिमरी वर्क साड़ी में भूमि कयामत ढा रही हैं। आप डीपनेक डिजाइनर ब्लाउज के साथ इसे टीमअप करें। वियर करते वक्त साड़ी सीधे पल्लू में पहने तो लुक ज्यादा अच्छा आएगा।

Image credits: insta
Hindi

प्लेन साड़ी विद डिजाइन ब्लाउज

यंग गर्ल्स पर एक्ट्रेस की प्लेन साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज लुक खिलेगा। आपको मार्केट में ऐसे ब्लाउज 500-1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। इसके साथ जूलरी की जरुरत भी नहीं पड़ती।

Image credits: insta
Hindi

बस्टियर ब्लाउज विद सूती साड़ी

समर में ग्लैमरस दिखने के लिए भूमि पेडनेकर की बस्टियर ब्लाउज विद सूती साड़ी परफेक्ट है। आफ भी ऑफ शोल्डर ब्लाउज को प्लेन साड़ी और मिनिमल इयररिंग्स के साथ रिक्रिएट करें।

Image credits: insta
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क साड़ी फिर से चलन में है। आप भी स्लीवलेस या ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी लुक को रिक्रिएट करें। बाजार में 3000 में ये मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने श्रग चोकर नेकलेस पहना है।

Image credits: insta
Hindi

थ्री डी फ्लोरल प्रिंट साड़ी

गोल्डन थ्री डी फ्लोरल प्रिंट साड़ी में भूमि का क्या कहना। उन्होंने डीप नेक ब्लाउज के साथ बोल्डनेस का तड़का लगाया है। पर्ल चोकर नेकलेस आउटफिट की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Image credits: insta
Hindi

प्लेन साड़ी विद हॉल्टर नेक ब्लाउज

सहेली की शादी में बोल्ड लुक चाहिए तो भूमि पेडनेकर जैसा लुक ट्राई करें। उन्होंने प्लेन क्रीम साड़ी को थ्रेड वर्ड हॉल्टर नेक ब्लाउज संग टीमअम किया। चोकर नेकलेस ग्लैमरस लुक दे रहा है।

Image credits: insta

Postmortem में चीर देते हैं शरीर का इतना हिस्सा, रात में करना है मना

करियर छोड़ दिल्लगी कर बैठे ये स्टार किड्स,अब हो रहा पछतावा

बड़ों-बड़ों के छक्के छुड़ा देती देश की ये महिला बाउंसर

बड़े ब्रेस्ट हो या छोटे,खिलेंगे Hanshika Motwani के Blouse Designs