Lifestyle

गर्भ में शिशु ऑटिज्म पीड़ित तो नहीं, ये जांच बता देती है सारा सच

Image credits: social media

जेनेटिक कंडीशन है ऑटिज्म की बीमारी

ऑटिज्म एक प्रकार का डिसऑर्डर है जो ब्रेन में डिफरेंस के कारण पैदा होता है। ये जेनेटिक कंडीशन या अन्य कारण से पैदा हो सकता है।

Image credits: social media

प्रेग्नेंसी में कई बार नहीं मिल पाती है जानकारी

बच्चा ऑटिज्म से पीड़ित है या फिर नहीं, कई बार प्रेग्नेंसी में नहीं पता चलता है। बच्चे के ग्रोथ करने पर ऑटिज्म के लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं। 

Image credits: social media

ऑटिज्म के लक्षण पहचानें ऐसे

बच्चा ऑटिज्म से पीड़ित है या फिर नहीं, इस बात की जानकारी पेरेंट्स को आसानी से मिल जाती है। ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे जल्दी बोल नहीं पाते हैं। 
 

Image credits: social media

दूसरों से घुल-मिल नहीं पाते हैं ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे

ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे जल्दी किसी से घुलते मिलते नहीं हैं। उन्हें बातों को दोहराने और उन्हें बार-बार कहने की आदत हती है। बच्चों की रूटीन में बदलाव कर दें तो उन्हें सहन नहीं होता। 

Image credits: social media

ऑटिज्म के लक्षणों को कुछ हद तक किया जा सकता है ठीक

NBT के हवाले से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल की डॉ जिज्ञासा सिन्हा बताती हैं कि अगर बच्चे को ऑटिज्म की बीमारी है तो उसे कुछ हद तक ठीक किया जा सकता है। 
 

Image credits: social media

प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही में इस जांच से मिल जाती है ऑटिज्म की खबर

नेगेव और सोरोका मेडिकल सेंटर के बेन-गुरियन यूनीवर्सिटी की स्टडी की मानें तो प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही में रूटीन प्रीनेटल अल्ट्रॉसाउंड की मदद से ऑटिज्म की जानकारी मिल जाती है। 
 

Image credits: social media

इस स्‍कैन से जानें बच्चा गर्भ में ऑटिज्म से पीड़ित है या नहीं

प्रीनेटल एमआरआई स्‍कैन से गर्भ में पल रहे शिशु के ऑटिज्म होने या न होने की जानकारी मिल जाती है। डॉक्टर से प्रेग्नेंसी के समय इस विषय में बात जरूर करें।

Image credits: social media

लग जाएंगी लड़कों की लाइनें,पार्टी में पहनें Bhumi Pednekar जैसी Saree

Postmortem में चीर देते हैं शरीर का इतना हिस्सा, रात में करना है मना

करियर छोड़ दिल्लगी कर बैठे ये स्टार किड्स,अब हो रहा पछतावा

बड़ों-बड़ों के छक्के छुड़ा देती देश की ये महिला बाउंसर