Lifestyle

खूबसूरती से मोटी बांह को भी हॉट बना देंगे,Aishwarya Sharma के 8 ब्लाउज

Image credits: instagram/ Aishwarya Sharma

सीक्वेंन ब्लाउज

सीक्वेंन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का सीक्वेन ब्लाउज पार्टी वियर लुक में खूब जंचता है। अगर आप नेट की प्लेन साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज कैरी करेंगी तो भी खूबसूरती निखर कर आएगी।

Image credits: instagram/ Aishwarya Sharma

पफ स्लीव ब्लाउज

बांह अगर चौड़ी है तो ऐश्वर्या शर्मा की तरह कम पफ वाला ब्लाउज कैरी करें। इससे आपके हाथ पतले दिखेंगे। ब्लाउज में आप लटकन वाली डोरी भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram/ Aishwarya Sharma

थ्रेड एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज

थ्रेड एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने 3/4 लेंथ का स्लीव वियर किया है। वी नेकलाइन ब्लाउज की स्लीव्स ही साड़ी लुक में चार चांद लगा रही हैं। 

Image credits: instagram/ Aishwarya Sharma

ट्यूब ब्लाउज

आपने अब तक ऑर्गेंजा, शिफॉन या फिर जॉर्जेट साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज देखा होगा। ऐश्वर्या ने हैवी सिल्क साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज कैरी कर रॉयल वाली फीलिंग दे ही हैं।

Image credits: instagram/ Aishwarya Sharma

सीक्वेन कटआउट ब्लाउज

जैकेट स्टाइल लॉन्ग कटआउट ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी पार्टी वियर लुक देता है। कुछ नया ट्राई करने का मन हो तो इस बार ऐश्वर्या जैसा कटआउट ब्लाउज वेवी हेयर के साथ वियर करें।

Image credits: instagram/ Aishwarya Sharma

टर्टल नेक ब्लाउज

आप शिमर या सिल्क साड़ी के साथ टर्टन नेक ब्लाउज लुक पहन सकती हैं। हैवी लुक के लिए मैचिंग ज्वेलरी पहनना न भूलें।

Image credits: instagram/ Aishwarya Sharma

हाई नेक ब्लाउज

लहंगा पहनने का मन है तो हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज को हाई नेक बनवाएं। ऐश्वर्या के ब्लाउज में नीचे की ओर हाफ सर्कल कट है जो लुक इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: instagram/ Aishwarya Sharma

मिरर वर्क डीप यू नेक ब्लाउज

लहंगे के साथ चोली हॉट और सेक्सी लुक तभी देगी जब आप ब्लाउज लुक में क्रिएटीविटी एड करेंगी। मिरर वर्क डीप यू नेक ब्लाउज सिंपल लहंगे को भी अच्छा लुक दे रहा है।

Image credits: instagram/ Aishwarya Sharma

इनफर्टिलिटी में तंबाकू की दखल, आने वाले बच्चे पर भी है बड़ा जोखिम

900 करोड़ की हॉल में अनंत-राधिका शादी, इतना खास होगा शादी का मंडप

7 दिन में गायब हो जाएंगी लटकटी तोंद,खाने में शामिल करें ये रोटी

सेठानी जैसी चमकेंगी आप, जब सिलवाएंगी ब्लाउज के 10 बैक डिजाइन