Hindi

900 करोड़ की हॉल में अनंत-राधिका शादी, इतना खास होगा शादी का मंडप

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

एशिया की सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से होगी। शादी का कार्ड सामने आ गया है जहां 10 से 14 जुलाई तक फंक्शन होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

शादी से पहले क्रूज में जश्न मना रहे अनंत-राधिका

वेडिंग सेरेमनी से पहले अंबानी फैमिली ने सेलिब्रिटी एंसेट क्रूज शिप पर अनंत-राधिका का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन ऑर्गेनाइज किया है। जिसमें 800 मेहमान शामिल है। 

Image credits: instagram
Hindi

Jio World Convention Centre में होगी शादी

पहले दावा किया जा रहा था अनंत-राधिका लंदन में शादी करेंगे लेकिन दोनों की शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। जो 5 स्टार लग्जरी सुविधाओं से लैस है। 

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

क्यों खास है Jio World Convention Centre

Jio World Convention Centre के मालिक अंबानी है हालांकि सारा काम नीता अंबानी संभालती है। यहां पर लगभग 17 हजार लोगों की कैपिसिटी है। इसलिए अंबानी फैमिली ने इसे चुना है।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

Jio World Convention Centre में होती है शादियां

Jio World Convention Centre में शादी-इवेंट आयोजित किए जाते हैं। यहां पर फंक्शन ऑर्गनाइज करना हर किसी के बस में नहीं है। ये पार्टी ज्यादातर अरबपतियों द्वार की जाती है। 

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

शानदार हॉल से डाइनिंग तक लग्जरी

Jio World Convention Centre में मेहमानों के बैठने के लिए शानदार हॉल दिया गया है जो 17 हजार से ज्यादा लोगों को एक साथ बैठाने की क्षमता रखता है। यहां की डाइनिंग भी बेहद खास है।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

6000 रुपए प्रति प्लेट खाना

Jio World Convention Centre की हर बात निराली है। यहां पर छह हजार रुपए प्रति प्लेट खाना है। हालांकि डिशेज के हिबास ये बढ़ भी सकता है। यहां पर वेज-नॉनवेज दोनों सर्व होते हैं।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

ब्राइड के लिए स्पेशल ब्राइडल लाउंज

Jio World Convention Centre में स्पेशल ब्राइडल लाउंज दिया गया है। जहां केवल दुल्हन रुकती है। उनकी खातिरदारी में कई स्टॉफ रहते हैं जो दुल्हन का डे स्पेशल बनाने में कमी नहीं रखते।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

900 करोड़ के सेंटर में फेरे लेंगे राधिका-अनंत

Jio World Convention Centre में अनंत अंबानी सात जन्मों के लिए एक-दूजे का हाथ थामेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो जियो वर्लड कन्वेंशन सेंटर को बनाने में लगभग 900 करोड़ की लागत आई है।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre

7 दिन में गायब हो जाएंगी लटकटी तोंद,खाने में शामिल करें ये रोटी

सेठानी जैसी चमकेंगी आप, जब सिलवाएंगी ब्लाउज के 10 बैक डिजाइन

सचमुच लगेंगी लखनऊ की खानदानी नवाब , जब पहनेंगी हिबा नवाब के कुरता सेट

पतिदेव के नहीं कटेंगे दिन-रात, जब पहनेगी ईशा रब्बा सी 7 साड़ी