Lifestyle

सेठानी जैसी चमकेंगी आप, जब सिलवाएंगी ब्लाउज के 10 बैक डिजाइन

Image credits: insta

ट्राइंगल शेप ब्लाउज डिजाइन

बैक को रिवील नहीं करना है तो ट्राइगंल शेप चुनें। यहां स्लीवलेस में ट्राइगंल डिजाइन बनाई गई है। डिफरेंट लुक के लिए आप हैवी लटकन के साथ डोरी लगवाएं।
 

Image credits: Pinterest

लीफ बैक डिजाइन

ब्लाउज को अगर यूनिक के साथ एक्ट्रेक्टिव बनाना चाहती हैंतो लीफ डिजाइन चुनें। हैवी वर्क साड़ी पर ये लुक खिलकर आएगा। आप आप ये ब्लाउज सिलवा रही हैं तो फैब्रिक मोटा रखें।
 

Image credits: Pinterest

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन

फ्रंट में स्वीटार्ट नेकलाइन पर हार्टेशेप बैक लुक दे सकती है। ये फुल स्लीव और सेमी स्लीव पर खिलेगी। टेलर 500 के अंदर इस डिजाइन को आराम से सिला देगा।

Image credits: Pinterest

मल्टीलेयर ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों मैरिड से यंग गर्ल्स को मल्टीलेयर ब्लाउज पसंद आ रहे हैं। आप इस ब्लाउज के कई पैर्टन रेडीमेड खरीद सकती हैं। ये लहंगा और साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।


 

Image credits: Pinterest

कॉलर नेक लीफ डिजाइन ब्लाउज

कॉलर नेक पर लीफ डिजाइन ब्लाउज लहंगे के साथ ज्यादा खिलकर आते हैं। आप टेलर से सेमी स्लीव डिजाइन में इसे सिलवाएं। साथ में स्टोन या फिर पर्ल जूलरी गजब लगेगी।
 

Image credits: Pinterest

राउंड कॉलर ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट डिजाइन पर आप राउंड कॉलर डिजाइन को बोन नोट के साथ सिलवाएं। ये किसी भी साड़ी में जान डाल देगा। आप इसे हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें। 
 

Image credits: Pinterest

Bow Design Blouse

बॉर्बी जैसा लुक चाहिए तो बो डिजाइन से बेहतर कुछ है ही नहीं। बाजार में इस तरह के कई पैर्टन मिल जाएंगे। आप इसे लहंगा-साड़ी के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं।


 

Image credits: Pinterest

बैकलेस लेस डिजाइन विद बेल्ट

इन दिनों हैवी ब्राइडल ब्लाउज विद प्लेन साड़ी का लुक काफी पसंद किया जा रा है। आप राउंड में बैकलेस ब्लाउज सिलवाएं और नीचे की ओर मोटी पट्टी की टाइनोट वाली बेल्ट लगवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

सिंपल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

सिंपल लुक चाहिए तो बैक लेस में आप ब्रॉड नेक डिजाइन चुनें। ये सिंपल और हैवी दोनों साड़ी के साथ टीमअप कर सकती है। आप रेडीमेड भी इसे खरीद सकती हैं।
 

Image credits: instagram

सचमुच लगेंगी लखनऊ की खानदानी नवाब , जब पहनेंगी हिबा नवाब के कुरता सेट

पतिदेव के नहीं कटेंगे दिन-रात, जब पहनेगी ईशा रब्बा सी 7 साड़ी

40 में भी काया बनी रहेगी छरहरी,जेनिफर विंगेट का फिटनेस सीक्रेट है आसान

सादगी पर फ़िदा हो जाएगा BF, जब पहनेंगी हंसिका मोटवानी के 7 सूट