Lifestyle
बैक को रिवील नहीं करना है तो ट्राइगंल शेप चुनें। यहां स्लीवलेस में ट्राइगंल डिजाइन बनाई गई है। डिफरेंट लुक के लिए आप हैवी लटकन के साथ डोरी लगवाएं।
ब्लाउज को अगर यूनिक के साथ एक्ट्रेक्टिव बनाना चाहती हैंतो लीफ डिजाइन चुनें। हैवी वर्क साड़ी पर ये लुक खिलकर आएगा। आप आप ये ब्लाउज सिलवा रही हैं तो फैब्रिक मोटा रखें।
फ्रंट में स्वीटार्ट नेकलाइन पर हार्टेशेप बैक लुक दे सकती है। ये फुल स्लीव और सेमी स्लीव पर खिलेगी। टेलर 500 के अंदर इस डिजाइन को आराम से सिला देगा।
इन दिनों मैरिड से यंग गर्ल्स को मल्टीलेयर ब्लाउज पसंद आ रहे हैं। आप इस ब्लाउज के कई पैर्टन रेडीमेड खरीद सकती हैं। ये लहंगा और साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
कॉलर नेक पर लीफ डिजाइन ब्लाउज लहंगे के साथ ज्यादा खिलकर आते हैं। आप टेलर से सेमी स्लीव डिजाइन में इसे सिलवाएं। साथ में स्टोन या फिर पर्ल जूलरी गजब लगेगी।
व्हाइट फ्लोरल प्रिंट डिजाइन पर आप राउंड कॉलर डिजाइन को बोन नोट के साथ सिलवाएं। ये किसी भी साड़ी में जान डाल देगा। आप इसे हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें।
बॉर्बी जैसा लुक चाहिए तो बो डिजाइन से बेहतर कुछ है ही नहीं। बाजार में इस तरह के कई पैर्टन मिल जाएंगे। आप इसे लहंगा-साड़ी के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं।
इन दिनों हैवी ब्राइडल ब्लाउज विद प्लेन साड़ी का लुक काफी पसंद किया जा रा है। आप राउंड में बैकलेस ब्लाउज सिलवाएं और नीचे की ओर मोटी पट्टी की टाइनोट वाली बेल्ट लगवा सकती हैं।
सिंपल लुक चाहिए तो बैक लेस में आप ब्रॉड नेक डिजाइन चुनें। ये सिंपल और हैवी दोनों साड़ी के साथ टीमअप कर सकती है। आप रेडीमेड भी इसे खरीद सकती हैं।