Lifestyle

7 दिन में गायब हो जाएंगी लटकटी तोंद,खाने में शामिल करें ये रोटी

Image credits: pinterest

वेटलॉस में रोटी से परहेज

बहुत से लोग वेटलॉस के दौरान रोटी खाने से परहेज करते हैं। इसे कॉर्बोहाइड्रेट का सोर्स माना जाता है हालांकि रोटी में फाइबर भी होता है जो वक्त हंगर कंट्रोल करने में मदद करता है।

Image credits: pinterest

वजन घटाने के दौरान कौन सी रोटी खाएं?

ऐसे में सवाल उठता है कि वेटलॉस जर्नी की दौरान किस तरह की रोटी खानी चाहिए जिससे फाइबर और कार्बोहाइड्रेट भी मिले और कैलोरी की मात्रा भी बढ़े। 

Image credits: pinterest

ज्वार रोटी

आप वेटलॉस के दौरान ज्वार रोटी का सेवन कर सकते हैं। इसमें आटे की रोटी से ज्यादा फाइबर होता है जो काफी वक्त तक पेट भरा रखती है। 

Image credits: pinterest

बेसन का चिल्ला

अगर रोटी की नहीं पसंद है तो उसकी जगह बेसन के चिल्ले का सेवन कर सकते हैं। इसमें भी हाई मात्रा में प्रोटीन पाया जाता और कैलोरी सीमित मात्रा में होती है।

Image credits: pinterest

रागी रोटी

रागी रोटी वजन घटाने में काफी फायदेमंद होती है। इसमें आयरन,कैल्शियम,फॉस्फोरेस जैसे मिनरल्स होते हैं। वहीं इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है जो ओवर इटिंग से बचाता है।

Image credits: pinterest

मूंग दाल चीला

मूंग दाल चीला लाइटवेट होता है। इसलिए ये पाचन क्रिया को ठीक रखता है। लो कैलोरी होने से ये वेटलॉस जर्नी में लोगों का फेवरेट होता है। आप इसे ब्रेकफास्ट में ले सकते हैं। 

Image credits: pinterest

मक्के की रोटी

पंजाब में सरसों का साग और मक्के की रोटी का कोई जवाब नहीं है। आप भी इसका सेवन कर सकते हैं। ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ हैवी होती है जिससे भूख नहीं लगती। 

Image credits: pinterest

कूट्टू की रोटी

कूट्टू के आटे का सेवन व्रत के दौरान ज्यादा किया जाता है लेकिन आप डेली रुटीन में भी इसे खा सकते हैं। ये शरीर को उच्च मात्रा में प्रोटीन देने के साथ वेटलॉस में मददगार होती है। 

Image credits: pinterest

सेठानी जैसी चमकेंगी आप, जब सिलवाएंगी ब्लाउज के 10 बैक डिजाइन

सचमुच लगेंगी लखनऊ की खानदानी नवाब , जब पहनेंगी हिबा नवाब के कुरता सेट

पतिदेव के नहीं कटेंगे दिन-रात, जब पहनेगी ईशा रब्बा सी 7 साड़ी

40 में भी काया बनी रहेगी छरहरी,जेनिफर विंगेट का फिटनेस सीक्रेट है आसान