7 दिन में गायब हो जाएंगी लटकटी तोंद,खाने में शामिल करें ये रोटी
lifestyle May 31 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
वेटलॉस में रोटी से परहेज
बहुत से लोग वेटलॉस के दौरान रोटी खाने से परहेज करते हैं। इसे कॉर्बोहाइड्रेट का सोर्स माना जाता है हालांकि रोटी में फाइबर भी होता है जो वक्त हंगर कंट्रोल करने में मदद करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
वजन घटाने के दौरान कौन सी रोटी खाएं?
ऐसे में सवाल उठता है कि वेटलॉस जर्नी की दौरान किस तरह की रोटी खानी चाहिए जिससे फाइबर और कार्बोहाइड्रेट भी मिले और कैलोरी की मात्रा भी बढ़े।
Image credits: pinterest
Hindi
ज्वार रोटी
आप वेटलॉस के दौरान ज्वार रोटी का सेवन कर सकते हैं। इसमें आटे की रोटी से ज्यादा फाइबर होता है जो काफी वक्त तक पेट भरा रखती है।
Image credits: pinterest
Hindi
बेसन का चिल्ला
अगर रोटी की नहीं पसंद है तो उसकी जगह बेसन के चिल्ले का सेवन कर सकते हैं। इसमें भी हाई मात्रा में प्रोटीन पाया जाता और कैलोरी सीमित मात्रा में होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
रागी रोटी
रागी रोटी वजन घटाने में काफी फायदेमंद होती है। इसमें आयरन,कैल्शियम,फॉस्फोरेस जैसे मिनरल्स होते हैं। वहीं इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है जो ओवर इटिंग से बचाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
मूंग दाल चीला
मूंग दाल चीला लाइटवेट होता है। इसलिए ये पाचन क्रिया को ठीक रखता है। लो कैलोरी होने से ये वेटलॉस जर्नी में लोगों का फेवरेट होता है। आप इसे ब्रेकफास्ट में ले सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मक्के की रोटी
पंजाब में सरसों का साग और मक्के की रोटी का कोई जवाब नहीं है। आप भी इसका सेवन कर सकते हैं। ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ हैवी होती है जिससे भूख नहीं लगती।
Image credits: pinterest
Hindi
कूट्टू की रोटी
कूट्टू के आटे का सेवन व्रत के दौरान ज्यादा किया जाता है लेकिन आप डेली रुटीन में भी इसे खा सकते हैं। ये शरीर को उच्च मात्रा में प्रोटीन देने के साथ वेटलॉस में मददगार होती है।