Lifestyle

मानसून बन जाएगा रंगीला, चुनें Aishwarya Sharma जैसे 8 Stylish Suit

Image credits: instagram

ग्रीन अनारकली सूट

बारिश में जब तक हरा रंग पहना न जाए, मज़ा नहीं आता है। आप ऐश्वर्या जैसे ग्रीन और गोल्डन पट्टी से सजे अनारकली सूट पहन सकती हैं। ऐसे सूट 1500 रु तक में आ जाएंगे।

Image credits: instagram

व्हाइट एम्ब्रॉयडरी प्लाजो सूट

कूल लुक के लिए व्हाइट एम्ब्रॉयडरी प्लाजो सूट भी परफेक्ट च्वाइज है। आप ऐसे सूट के साथ मल्टीकल दुपट्टा भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

फ्लोरल सूट

मानसून के मौसम में रंग भरने के लिए फ्लोरल प्रिंट वाला सूट कैसा रहेगा। आप स्ट्रेट से लेकर अनारकली या फिर शॉर्ट कुर्ता पहन इतरा सकती हैं।

Image credits: instagram

रेड सूट विट प्लाजो

पूजा या फिर किसी फंक्शन के लिए प्लाजो के साथ रेड सूट पहनें। आप मैचिंग दुपट्टा संग लुक पूरा करें। साथ में गजरा और लाइट ज्वेलरी पहनना न भूलें।

Image credits: instagram

चिकनकारी सूट

गर्मी से लगाकर बारिश तक के मौसम के लिए आप चिकनकारी कुर्ता के डिफरेंट फैब्रिक और कलर चूज कर सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज्ड झुमकी पहनें। 

Image credits: instagram

टर्टल नेक कुर्ता प्लाजो

सिर्फ ब्लाउज नहीं बल्कि आजकल सूट में भी टर्टलेनेक को पसंद किया जा रहे हैं। आप प्लाजो के साथ प्रिंटेड कॉटन स्ट्रेट सूट सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram

पैंट सूट सेट

रफल आस्तीन वाले सूट पहनने का काफी ट्रेंड है। आप भी पेंट और कुर्ता के साथ ऐसा लुक अपना सकती हैं। चूंकि बारिश का मौसम है तो शूज की जगह मल्टीलेयर सैंडल पहनें।

Image credits: instagram

लैविश लाइफ पसंद करने वाले Hardik pandya के महंगे शौक, जानिए Net Worth

Sawan में लगेंगी खिली-खिली, Try करके देखें Yami Gautam से Ethnic Wear

सुंदरी बन इतराएंगी आप, चुनें Aishwarya Rai Bachchan से 9 Trendy Suit

Guru Purnima: मिलेगा गुरु का आर्शिवाद, भेजें दिल छूने वाले बधाई संदेश